Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
बुधवार, 29 नवम्बर 2023

बब्बर शेर रियाज की आंखो में हुआ ग्लूकोमा

277 days ago   -    216 views

PFL News - बब्बर शेर रियाज की आंखो में हुआ ग्लूकोमा

PFL NEWS HEALTH DESK - जोधपुर के माचिया बायोलॉजिकल पार्क में नर बब्बर शेर रियाज की आंखो में समस्या के कारण उसे दिखाई देना बंद हो गया है जिसके कारण रियाज को डिस्प्ले एरिया से हटा कर विशेष रुम में बंद करवा दिया है डॉक्टरो ने रियाज कि आंखो की जांच कि है तब उन्हे पता लगा कि एक आंख में बचपन से ही मोतियाबिंद था और दुसरी आंख में ग्लूकोमा हो गया है जिसके कारण वह देख नही पा रहा है अब डॉक्टर रियाज की आंखो का ऑपरेशन करेंगे 

जानकारी के अनुसार पिछले 15 दिन से रियाज को दिखाई देना बंद हो गया था जिसके लक्षणों का पता चलने के बाद उसे विशेष रूम में शिफ्ट कर दिया गया था

डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ने आंखों की जांच के लिए शेर को ट्रेंकुलाइज किया इसके बाद डॉक्टरो की टीम ने आंखों की जांच की रियाज़ की आंखों की जांच के लिए बीकानेर वेटरनरी कॉलेज से पशुओं के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल एवं वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. श्रवण सिंह राठौड़ को बुलाया गया है

Tags JODHPUR LION GLUCOMA HEALTH ISSUE ANIMAL WELFAIR

संबंधित पोस्ट