Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

सर्दियों में खाएंगे ये वाला बादाम तो मिलेगा जबरदस्त फायदा

709 days ago   -    314 views

PFL News - सर्दियों में खाएंगे ये वाला बादाम तो मिलेगा जबरदस्त फायदा

PFL NEWS HEALTH DESK- सर्दियां आ गई हैं और इस मौसम में लोग अपनी सेहत का खास ख्याल रखने के साथ-साथ त्वचा का भी खास ख्याल रखा जाता है.ऐसे में कई लोग हरी सब्जियों और फलों का सेवन करते हैं. कई लोग इस सीजन में ड्राई फ्रूट का भी सेवन खूब करते हैं.जहां एक तरफ लोग सर्दियों में बादाम का भी खूब सेवन किया करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ आज हम आपको एक ऐसी बादाम के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो.इस बादाम के सेवन से शरीर को कई फायदे मिलते हैं.

Kacha Badam raw almonds vs soaked almonds Which is more healthy to eat Here  is answer Bhuban Badyakar | भीगा या कच्चा बादाम, सर्दी के मौसम में कौन है  ज्यादा हेल्दी? जानिए
हम जिस बदाम की बात कर रहे हैं उसे शुगर बादाम कहते है.इसके अलावा इसे स्काई फ्रूट के नाम से भी जाना जाता है.यह बादाम कोई ड्राई फ्रूट नहीं बल्कि एक फल है जो आसमान की ओर होता है इसलिए इसे स्काई फ्रूट के नाम से जाना जाता है.

क्या है शुगर बादाम
इसके साथ ही शुगर बादाम को स्काई फ्रूट कहते हैं, यह मोह गोली पेड़ पर उगने वाला फल है.इसे तोड़कर अंदर जो बीज निकलते हैं उसका सेवन किया जाता है.वही शुगर बादाम मेंडायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद माना जाता है.

Healthy Winter Diet: सर्दियों में खाली पेट खाएं ये 7 चीजें, मिलेंगे जबरदस्त  फायदे - Health AajTak

इसके अलावा इस बादाम में कई विटामिन, मिनरल्स, फोलिक एसिड, फैटी एसिड और प्रोटीन भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं.इसके साथ ही इसका स्वाद कड़वा होता है.इस फल के सेवन से कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कंट्रोल किया जा सकता है.इसके अलावा नींद की समस्या भी दूर होती है.वही यह फल कई प्रकार के त्वचा रोगों के लिए भी लाभकारी माना जाता है.

Tags ALMOND HEALTH WINTER SEASON HEALTH ISSUE

संबंधित पोस्ट