Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 17 फरवरी 2025
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

क्या राजस्थान के सियासी युद्ध की जड़ें हिला पाएगी आम आदमी पार्टी?जानिए आज के आप पार्टी की शपथ ग्रहण कार्यक्रम के सियासी मायने

689 days ago   -    816 views


आज आम आदमी पार्टी का शपथ ग्रहण समारोह जयपुर में सम्पन्न हुआ। जिसमें आम आदमी पार्टी सांसद संदीप पाठक ने वसुंधरा राजे को महारानी कह कर संबोधित किया। संदीप पाठक ने कहा कि वसुंधरा बचा रही है गहलोत सरकार की कुर्सी वह गहलोत अपनी ही कुर्सी बचाने में लगे हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे आम आदमी पार्टी अपना परचम राजस्थान में लहराने की कोशिश कर रही है। गहलोत सरकार की जड़ें हिलाने के लिए आम आदमी पार्टी निरंतर प्रयास कर रही है। आम आदमी पार्टी राजस्थान से पार्टी से नाखुश वह बागी विधायकों को जोड़ने का प्रयास कर रही है।

क्या इस सियासी रण की जड़ें हिला पाएगी आम आदमी पार्टी? आपको बता दें कि नए चेहरों को मौका देंगी आम आदमी पार्टी। दिल्ली के बाद पंजाब और पंजाब के बाद राजस्थान को घेरने की तैयारी में जोरों शोरों से लग रही है यह पार्टी। वसुंधरा राजे को मैडम जी कहने वाले आम आदमी पार्टी सांसद संदीप पाठक ने कहा कि 4 साल तक मैडम जी दिखे नहीं वह उनका निशाना वसुंधरा राजे के राजनीतिक सफर को कम आंकना है उन्होंने कहा कि वसुंधरा गहलोत सरकार को बचाने में लगी है। हनुमान बेनीवाल के बाद आप पार्टी ने भी वसुंधरा राजे को घेरा।

 

Tags

संबंधित पोस्ट