Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
बुधवार, 29 नवम्बर 2023

WORLD CANCER DAY आज, 2000 में हुई थी स्थापना

297 days ago   -    226 views

PFL News - WORLD CANCER DAY आज, 2000 में हुई थी स्थापना

PFL NEWS HEALTH DESK- आज 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिन है.ये दिन कैंसर से ग्रसित लोगों के लिए खास होता है क्योंकी आज के दिन कैंसर के वैश्विक प्रभाव को प्रकट करता है.इसे मनाने के पीछे लोगों को कैंसर की पहचान, उपचार और रोकथाम के बारे में प्रेरित औऱ शिक्षित करने का मुख्य उद्देश्य है.यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल 2008 में विश्व कैंसर दिवस को मनाने का कदम उठाया था. विश्व कैंसर दिवस का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर से होने वाली बीमारी और मृत्यु को कम करना है.आपको बता दे की WHO के मुताबिक कैंसर दुनिया भर में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक हैं.जिनेवा में 1993 में एक सदस्यता-आधारित संगठन,यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल UICC की स्थापना हुई.ये दुनिया भर में कैंसर के उन्मूलन औऱ चिकित्सा अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए प्रमुख रूप से काम करती है.उसी साल इसके मार्गदर्शन में जिनेवा,स्विटजरलैंड में उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस आयोजित किया गया था.

4 फरवरी को क्यों मनाया जा है World Cancer Day ? जानें इसके इतिहास -  Republic Bharat
विश्व कैंसर दिवस की स्थापना 2000 में पहले विश्व कैंसर शिखर सम्मेलन में हुई थी. इसके बाद वर्ष 2008 में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया गया. विश्व कैंसर दिवस कैंसर के वैश्विक प्रभाव को प्रकट करता है. यह बहुमूल्य व्यक्ति के जीवन में होने वाले नुकसान को कम करने के लिए शीघ्र पहचान और उपचार की जरूरत पर जोर देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है. यह दिन दुनिया भर में व्यक्तियों, परिवारों और समुदायों पर कैंसर के नकारात्मक परिणामों को कम करने के लिए सहयोग करने के लिए व्यक्तियों, सरकारों और संगठनों के लिए कार्रवाई का आह्वान भी है.

Tags WORLD CANCER DAY HEALTH NEWS TODAY NEWS BREKING NEWS TOP NEWS

संबंधित पोस्ट