Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
बुधवार, 29 नवम्बर 2023

जयपुर आई कोविशील्ड की वैक्सीन

315 days ago   -    250 views

PFL News - जयपुर आई कोविशील्ड की वैक्सीन

PFL NEWS HEALTH DESK - राजस्थान में 1.5 लाख कोविशील्ड की वैक्सीन आ गई है वैक्सीन आज जयपुर से दूसरे जिलों में भिजवाई जाएगी  जिससे 18 जनवरी से सभी जिलों में वैक्सीन लग सके पिछले साल दिसंबर में मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने केन्द्र सरकार से 10 लाख डोज की मांग की थी, जिसमें 6 लाख कोविशील्ड और 4 लाख बच्चों की वैक्सीन कोर्बोवेक्स थी

राजस्थान में कोरोना अब खत्म हो गया हो लेकिन कई लोग अभी भी वैक्सीन से वंचित है और वैक्सीन लगवाने के लिए इंतजार कर रहे है खासकर कोविशील्ड लगवाने वाले लोग ज्यादा है जिन लोगों के दूसरी डोज या जो लोग बूस्टर डोज लगवाना चाहते है वे पिछले एक महीने से वैक्सीन सेंटरों से बिना वैक्सीन लगाए वापस आ रहे है मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि 18 जनवरी से हर जिले में कोविशील्ड की वैक्सीन लगनी फिर से शुरू हो जाएगी उन्होंने बताया कि वैक्सीन की खैप आज सुबह 10 बजे मुंबई से जयपुर पहुंची है जिसे जयपुर से अन्य जिलों में भिजवाया गया है

Tags JAIPUR CORONA COVISHIELD VACCINE

संबंधित पोस्ट