Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
बुधवार, 29 नवम्बर 2023

स्वर्गीय Colonel किरोड़ी Singh बैंसला की की प्रथम पुण्यतिथि पर उनसे जुड़े कुछ अनसुने किस्से

242 days ago   -    540 views


"स्वर्गीय Colonel किरोड़ी Singh बैंसला" जी की आज प्रथम पुण्यतिथि है, उनके बेटे विजय बैंसला बताते हैं कि मौत के क़रीब 25 दिन पहले -वो बाँस के पेड़ जिनसे उन्हें बहुत लगाव था, किसी को हाथ भी नहीं लगाने diya करते थे, अचानक से एक दिन Colonel किरोड़ी Singh जी ne कहा उन पेड़ों को कटवाने ke लिए -जब लोगो ne पूछा कि आप क्यों कटवा रहे हैं पेड़ो को, उनको तो आप हाथ नहीं लगाने देते, तो उन्होंने जवाब दिया सूख जाएंगे तो काम आयेंगे, फिर एक महीने बाद जब उनका देहान्त हुआ, तो वो ही सूखे हुए बाँस के पेड़ उनकी अर्थी में काम आये

Tags

संबंधित पोस्ट