Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 13 जनवरी 2025
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

दिग्गज तेलुगु अभिनेता टी चलपथी राव का हुआ निधन

750 days ago   -    321 views

PFL News - दिग्गज तेलुगु अभिनेता टी चलपथी राव का हुआ निधन

PFL NEWS ENTERTAINMENT DESK- तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने और दिग्गज अभिनेता व निर्माता टी चलपथी राव का आज निधन हो गया है.चलपथी राव ने 78 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.बता दे की राव आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के बालिपरू के रहने वाले थे और उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में 600 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था.साथ ही उन्हें तेलुगु सिनेमा में कॉमेडियन और खलनायक के किरदार के लिए जाना जाता था.

तेलुगु फिल्म अभिनेता चलपथी का निधन | Telugu film actor Chalapathi passed  away
अभिनेत चलपथी राव ने एन टी रामाराव के कहने से ही फिल्म जगत में कदम रखा था.उनकी पहली फिल्म 'गुदाचारी 116'  1966 में रिलीज हुई,जिससे उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की.उनको सीनियर एनटीआर, कृष्णा, अक्किनेनी नागार्जुन, चिरंजीवी और वेंकटेश की फिल्मों में को एक्टर और खलनायक के रूप में किरदार निभाने पर बहुत सराहना मिली.

Tammareddy Chalapathi Rao - A Soft Target?
आपको बता दे की उन्होंने कलियुग कृष्णडु', 'कडपा रेड्डम्मा', 'जगन्नाटकम' 'पेलेंटे नुरेला पंटा', 'प्रेसिडेंटिगारी अल्लुडू', 'अर्धरात्रि हत्यालु' और 'रक्तम चिंदिना रात्री' जैसी फिल्में बनाई.राव की पार्थिव देह को उनके बेटे रवि बाबू के बंजारा हिल्स स्थित घर पर अंतिम दर्शनों के लिए रविवार दोपहर तक रखा जाएगा.वहीं अंतिम संस्कार बुधवार को दोपहर तीन बजे के बाद उनकी बेटी के अमेरिका से आने के बाद किया जाएगा.

 

Tags TELUGU FILM INDUSTRY T CHALPATHI RAV DEATH

संबंधित पोस्ट