Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 17 फरवरी 2025
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

कोरोना की नैजल वैक्सीन को मिली मंजूरी

787 days ago   -    338 views

PFL News - कोरोना की नैजल वैक्सीन को मिली मंजूरी

PFL NEWS HEALTH DESK- दुनियाभर में कोरोना ने फिर से हाहाकार मचाना शुरु कर दिया है.चीन में लगातार कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है.वहीं भारत भी अब कोरोना के प्रति सतर्क हो गया है.हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है.बता दे की यह वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर दी जाएगी.साथ ही यह वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों में भी उपलब्ध होगी.आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नेजल वैक्सीन को आज से ही भारत के कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा.ये वैक्सीन नाक से दी जाएगी.

Tags NEJAL VACCINE COVID CORONA CHINA INDIA WORLD BHARAT BIOTEK

संबंधित पोस्ट