Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 13 जनवरी 2025
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

डिप्रेशन बनता जा रहा मौत की जड़, रोजाना हो रही आत्महत्याएं

762 days ago   -    313 views

PFL News - डिप्रेशन बनता जा रहा मौत की जड़, रोजाना हो रही आत्महत्याएं

PFL NEWS HEALTH DESK- आज के समय में हर इंसान किसी न किसी कारणवश डिप्रेशन से जूझ रहा है.किसी को जिंदगी में परिवार के प्रति के तनाव तो किसी को नौकरी तो किसी को पैसे का तनाव और यहीं डिप्रेशन आत्महत्या का कारण बनता है.आपको बता दे की दुनिया की आधी आबादी वर्तमान परिपेक्ष में तनाव से गुजर रही है.जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं जिनका असर हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है. इसके चलते हमारे अंदर नकारात्मकता का रुजहान पनपने लगता है. आदमी चारों तरफ लोगों से घिरा होने के बावजूद खुद को अकेला, निराश महसूस पाता है. मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करनेवाले कारणों में कुछ तो हमारे घरेलू होते हैं और कुछ कामकाज से संबंधित.

6 महीने पहले हुई थी मां की मौत के बाद से डिप्रेशन में था युवक, घर में फांसी  लगाकर कर ली आत्महत्या | The young man was in depression after the death
तनाव के चलते कामयाब और दौलतमंद शख्स भी अपने अंदर उथल पुथल के दौर से गुजर रहा होता है. यही उथल-पुथल, अकेलापन और उदासी डिप्रेशन यानी अवसाद का रूप ले लेती है. अगर वक्त रहते इसका हल नहीं निकाला गया तो आदमी को डिप्रेशन मौत के दहाने तक ले जाता है. कुछ हद तक शरीर में होनेवाला हार्मोन का बदलाव भी अहम कारण माना जाता है.

डिप्रेशन के लक्षण
उदासी
अकेलापन
बहुत ज्यादा गुस्सा
खुशी का खात्मा
नकारात्मक रूझान
लंबे समय तक सिरदर्द बने रहना
क्या डिप्रेशन का है इलाज?

इस लेख में उपर बताए लक्षणों में से अगर कुछ आपके अंदर पाए जाते हैं तो फौरन मनोचिकित्सक से सलाह लें. देर होने से भला है आप किसी सलाहकार से बात करें. मनोचिकित्सक के बताए सुझावों पर अमल कर बहुत हद तक कुंठा से दूर रहा जा सकता है. कुंठा के पनपने या नकारात्मक रुजहान से घिरे होने पर संवाद बचाव का बेहतरीन माध्यम है. मनोचिकित्सकों के मुताबिक डिप्रेशन का संबंध नींद से है. आठ घंटे की पर्याप्त नींद लेकर डिप्रेशन को दूर किया जा सकता है. रोजाना सूरज की रोशनी में कुछ देर बैठें या बाहर टहलने जाएं. अपनी दिनचर्या का सही हिसाब किताब रखें. व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं. 

क्या है डिप्रेशन और इसके लक्षण, क्यों आते हैं आत्महत्या के विचार? -  Lifestyle AajTak
डिप्रेशन से होने वाली मौतें 
अवसाद से दिन प्रतिदिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.रोज कोई न कोई व्यक्ति,युवा,महिला इस अवसाद के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं. बात करें आंकड़ो की तो लगभग 80 हजार लोग हर साल अपनी जिंदगी खत्म कर लेते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आत्महत्या 15 से 29 वर्षीय बच्चों में मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है और जाने-अनजाने लगभग 76 से 85 प्रतिशत लोग इसके शिकार हो जाते हैं.
डिप्रेशन का इलाज 

Suicide Kyo Karte Hain Log: Why people commit suicide, know the reason and  its solution | Suicide Kyo Karte Hain Log: लोग क्यों करते हैं आत्महत्या,  जानें कारण और इसका निवारण |
अवसाद से मुक्ति पाने के लिए बस एक कदम ऊठाने की जरूरत होती है.इसके लिए किसी उपयुक्त डॉक्टर की सलाह लेना और चिकित्सक के बताए अनुसार चलने पर आप अवसाद से बाहर आ सकते है.बता दे की परामर्श के बाद लक्षणों और दूसरी स्थितियों को दूर करने के लिए कुछ नियम और प्रयोग किए जा सकते हैं, इसमें एक मरीज़ द्वारा ली जा रही दवाएं भी जांच के अंतर्गत ही आती हैं.चिकित्सक रोगी के परिवार और चिकित्सा इतिहास को ध्यान में रखता है और फिर उसी के अनुसार इलाज के लिए आगे बढ़ता है.

इस प्रदेश में बनेगी पहली सुसाइड प्रिवेंशन पॉलिसी, सरकार ने की घोषणा -  Madhya Pradesh will become first state the country suicide prevention  policy - AajTak
हालांकि, दवाएं प्रभावी होने में धीमी हैं, लेकिन चिकित्सा एंटीड्रिप्रेसेंट्स से अक्सर गंभीर दुष्प्रभाव भी हो जाते हैं, जो सभी मामलों में स्वीकार्य नहीं हो सकते हैं.मनोचिकित्सा एक और विकल्प है जो डिप्रेशन के इलाज में मदद कर सकता है. यह थेरेपी व्यवहार और सोच के तरीकों को समझकर काम करती है और कुछ लक्षणों को कम करने में मददगार भी साबित हुई है.

Tags SUICIDE DEPRESSION

संबंधित पोस्ट