Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
बुधवार, 29 नवम्बर 2023

ललित मोदी हुए कोरोना संक्रमित, बेटे को बनाया उत्तराधिकारी

316 days ago   -    319 views

PFL News - ललित मोदी हुए कोरोना संक्रमित, बेटे को बनाया उत्तराधिकारी

IPL के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी लंदन में ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। ​​​बता दे उन्हें दो हफ्ते में दूसरी बार कोरोना हो गया है। बीमारी के बीच उन्होंने पना सबकुछ बच्चों को सौंप दिया। ललित मोदी को तीन दिन पहले ही मेक्सिको सिटी से एयरलिफ्ट करके लंदन के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल से ही उन्होंने फैमिली ट्रस्ट से इस्तीफा देकर बेटे रुचिर को परिवार की कमान सौंपने का ऐलान किया।

ट्वीट कर दी पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने रिटायरमेंट की जानकारी
ललित मोदी ने केके मोदी फैमिली ट्रस्ट की ललित कुमार मोदी (LKM) ब्रांच बेटे रुचिर को सौंप दी। उन्होंने अपने इस्तीफे का भी ऐलान किया। इस ट्रस्ट को लेकर ललित मोदी की मां बीना और बहन के बीच कानूनी लड़ाई जारी है। इस फैसले पर उनकी मां बीना मोदी ने अभी कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है।ललित मोदी ट्रस्ट के लाभार्थी नहीं रहेंगे। 

Tags lalit modi latest news in hindi pfl news

संबंधित पोस्ट