Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 17 फरवरी 2025
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. रोहित स्वामी ने जानकारी की साझा

744 days ago   -    431 views

PFL News - विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. रोहित स्वामी ने जानकारी की साझा

PFL NEWS HEALTH DESK- आज विश्व कैंसर दिवस है औऱ इसको मनाने की शुरुआत 2000 में हुई थी.राजधानी जयपुर स्थित नारायणा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर रोहित स्वामी ने आज कैंसर दिवस पर जानकारी साझा की.उन्होंने कहा कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसके बारे में पता चलने के बाद प्रभावित व्यक्ति और उसके करीबी लोग पूरी तरह से टूट जाते हैं.

आजकल कैंसर होना एक आम बात है, बड़ी संख्या में लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं.विशेषज्ञों के अनुसार शरीर में कोशिकाएं अगर अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगे, तब इससे प्रभावित व्यक्ति को कैंसर हो जाता है.कैंसर के होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से एक जेनेटिक्स भी माना जाता है.वैसे गलत खानपान और बीमारियों की अनदेखी इसके होने के प्रमुख कारणों में से एक है.साल 2018 से 2020 के बीच देश में कैंसर के 40 लाख मामले सामने आए. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक ज्यादा कैंसर होने वाले 172 देशों की सूची में भारत का स्थान 155वां हैं.कैंसर कई प्रकार के होते हैं पर इस समय होने वाले सबसे प्रमुख कैंसर की बात करें तो उनमें महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर के मामले आज कल तेजी से बढ़ रहे हैं.

Tags HEALTH WORLD CANCER DAY DR. ROHIT SWAMI TODAY NEWS JAIPUR NEWS

संबंधित पोस्ट