Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
शनिवार, 27 जुलाई 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध पर मुख्यमंत्री का बयान

522 days ago   -    245 views

PFL News - राइट टू हेल्थ बिल के विरोध पर मुख्यमंत्री का बयान

PFL NEWS HEALTH DESK - राजस्थान सरकार अस्पतालो में राइट टू हेल्थ बिल लेकर आ रही है पर इससे पहले ही प्रदेश के बड़े निजी अस्पताल और डॉक्टर्स ने इसका जमकर विरोध किया था जैसा कि कुछ दिनो पहले प्रदेश के सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने ओपीडी भी बंद रखे सरकार से इसके बारे में चर्चा भी कि गर्ई पर इसका कोई परिणाम नही निकला

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पर पहली बार अपना बयान दिया उन्होने अपने बयान में बड़े हॉस्पिटल्स को अपना निशाना बनाया प्राइवेट हॉस्पिटल के द्वारा जो विरोध किए जा रहे है उस पर सीएम ने कहा की बड़े हॉस्पिटल इस बिल को लेकर नखरे दिखा रहे है जबकि ऐसा उन्हे नही करना चाहिए यह सेवा का काम है उन्होने कहा कि स्वास्थ्य को सेवा कि श्रेणी में रखा गया है   

 

Tags JODHPUR RIFHT TO HEALTH ASHOK GEHLOT

संबंधित पोस्ट