Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
शनिवार, 27 जुलाई 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

अगर आपका पेट रहता है खराब तो अपनाएं ये नुस्खें

544 days ago   -    247 views

PFL News - अगर आपका पेट रहता है खराब तो अपनाएं ये नुस्खें

PFL NEWS HEALTH DESK- हमारे खान-पान में हुए बदलाव का असर हमारे पेट पर पड़ता है. जिसकी वजह से हमें कई सारी समस्याएं होने लगती है. गर्मियों में अधिक मसालेदार खाना खा लें तो इससे लूज मोशन का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में आपको अपनी बॉडी को अच्छी तरीके से हाइड्रेट करना बेहद जरूरी है.आपकी बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है तो आपके शरीर में बहुत कमजोरी आ जाती है. पेट खराब होने से राहत पाने के लिए आप दादी मां के बेहद आसान घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं. जो आपको लूज मोशन से छुटकारा दिला सकते हैं.


stomach gas pain 6 easy home remedies to get rid of stomach gas problem and  stomach pain-Stomach Gas Pain: पेट में गैस बनने और तेज दर्द की समस्या से  छुटकारा पाने के
नमक, चीनी और पानी का घोल पीएं
नमक, चीनी और पानी का घोल लूज मोशन में सबसे आसान और सबसे असरदार उपाय माना जाता है. जब भी आपको लूज मोशन हो तुरंत एक गिलास में डेढ़ चम्मच चीनी, आधा चम्मच नमक अच्छी तरह से मिलाकर पी लें. आराम मिलेगा. 
नींबू पानी पिएं
नींबू पानी लूज मोशन में बहुत फायदेमंद होता है. इसके लिए एक कप पानी में नींबू निचोड़ कर थोड़ी थोड़ी देर के अंतराल से दिन भर पिएं. इससे आपको लूज मोशन में राहत मिलेगी.
केला खाएं
जब भी आपको लूज मोशन की शिकायत हो तो केला जरूर खाएं. केले में भरपूर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है. इससे आपके शरीर को ना सिर्फ ऊर्जा मिलेगी बल्कि लूज मोशन में भी बहुत आराम मिलेगा. 
नारियल पानी पिएं
जब लूज मोशन होते हैं तो शरीर का पूरा पानी बाहर निकल जाता है और हमारी बॉडी धीरे-धीरे डिहाइड्रेट होने लगती है. ऐसे में नारियल पानी पीने से ना सिर्फ आपके पेट को राहत मिलेगी, बल्कि लूज मोशन में भी आराम मिलेगा. 
जीरे वाला पानी पिएं
लूज मोशन में व्यक्ति की एनर्जी पूरी तरह से खत्म होने लगती है. क्योंकि उसकी बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है. ऐसे में आप एक चम्मच जीरे को पानी में उबालकर छान लें. अब इस पानी को ठंडा होने के बाद थोड़ा-थोड़ा पिएं. लूज मोशन में तुरंत आराम मिलेगा.

Tags LOOSE MOTTION दादी मां के नुस्खे HEALTH BLOG HEALTH ISSUE TODAY NEWS

संबंधित पोस्ट