Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 17 फरवरी 2025
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

3 जनवरी को पेपरलीक माफियाओं के खिलाफ चौमू में खोला जाएगा मोर्चा

779 days ago   -    990 views


PFL NEWS STATE DESK- राजस्थान में पेपरलीक प्रकरण के बाद सियासत गरमाती नजर आ रही है.भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है.साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.वहीं अब बेरोजगारों ने भी पेपरलीक माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया की आगामी 3 जनवरी को पेपरलीक माफियाओं के खिलाफ चौमू में दोपहर 12 बजे चौमू थाने से SDM कार्यालय तक रैली निकाली जाएगी.उपेन यादव ने कहा कि अब हमें पेपरलीक मुक्त राजस्थान चाहिए और अब होने वाली भर्ती परीक्षाओ में रासुका चाहिए,और हर पेपरलीक माफिया जेल में चाहिए.यादव ने इस रैली में अधिक से अधिक युवाओं से पहुंचने की अपील की है.

Tags

संबंधित पोस्ट