Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

अजमेर में युवक पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग, मौत, मरने से पहले बनाया वीडियो

560 days ago   -    327 views

PFL News - अजमेर में युवक पर  पेट्रोल छिड़क लगाई आग, मौत, मरने से पहले बनाया वीडियो

अजमेर में एक 22 साल के युवक को 15 दिन पहले पेट्रोल छिड़क आग लगा दी थी। जेएलएन हॉस्पिटल में इलाज भी चल रहा था लेकिन गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे मौत हो गई।

मौत की सूचना के बाद परिजन मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए। और, आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए।

इधर, मौत से पहले मृतक रोहित (22) का एक वीडियो गुरुवार को सामने आया है। इस वीडियो में वह बता रहा है कि- कैसे आरोपी ने पहले उसके पिता को धमकाया और इसके बाद पेट्रोल से भरी थैली उस पर उड़ेल आग लगा दी थाी। इस हादसे में राेहित 70 प्रतिशत तक झुलस गया था।

मामला जिले के गेगल थाना क्षेत्र के नरवर गांव का 10 मई की रात 8:30 बजे का है। आरोपी रास बिहारी भी इसी गांव का रहने वाला है जो अब भी फरार चल रहा है।

मौत से पहले का वीडियो, बोला-पहले पिता को धमकाया

रोहित की मौत हो चुकी है लेकिन मरने से पहले रोहित ने एक वीडियो बनाया। ये वीडियो हॉस्पिटल से जारी कर पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया कि कैसे उसे आग लगा दी गई थी।

वीडियो में रोहित बता रहा है कि 10 मई की रात 8:30 बजे वह बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए सीकर रोड पेट्रोल पंप पर गया था। इस पेट्रोल पंप पर उसके दो दोस्त भास्कर वैष्णव और तरुण हाडा भी काम करते है।

पेट्रोल पंप जब मिले तो दोनों को दिए गए रुपए उधार को लेकर बातचीत हो रही थी। इसी दौरान पेट्रोल पंप मालिक रास बिहारी आया और मुझ से गाली-गलौज करने लगा।

इस दौरान रास-बिहारी शराब के नशे में था। रोहित ने बताया कि रास बिहारी उलझने लगा तो मैंने पिता को फोन कर बुलाया। पिता यहां आए तो उन्हें धमकाया कि मैं जान से मार दूंगा और इसके बाद मारपीट शुरू की। मारपीट से बचने के लिए हम दोनों पास की चौकी में भाागे। यहां से चौकी स्टाफ ने हमें घर पर छोड़ा।

Tags @rajasthan news @ajmer news @crime news #PFL News

संबंधित पोस्ट