Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
शनिवार, 27 जुलाई 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

टी राजा सिंह पर राजस्थान पुलिस ने किया केस दर्ज, महाराणा प्रताप जयंती पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप

430 days ago   -    428 views

PFL News - टी राजा सिंह पर राजस्थान पुलिस ने किया केस दर्ज, महाराणा प्रताप जयंती पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप

राजस्थान में विपक्षीय दलों के नेताओं के वक्तव्यों, भाषणों और बयान बाजी पर गहलोत सरकार चौकस दिख रही है। नेताओं की शब्दावली जैसे ही ट्रेक से नीचे उतरी, गहलोत सरकार की पुलिस तुरंत एफआईआर भी दर्ज कर रही है। दो दिन पहले कोटा में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती पर तेलंगाना गोशामहल से एमएलए टी राजा सिंह आए थे। उनपर राजस्थान पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कोटा में एफआईआर दर्ज की हैं।

कोटा शहर के कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने धारा 153 ए और 298 IPC में केस दर्ज किया। टी राजा के लिए कहा गया कि अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया। नाजायज औलाद कहने के साथ चौराहे पर कसाई की तरह काट कर लटका देने की बात कही गई। 40 मिनट के भाषण में उनके निशाने पर कांग्रेस, राजस्थान के मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन रहा था।

पुलिस ने एमएलए टी राजा के खिलाफ केस दर्ज किया

पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल मीणा का कहना है कि एमएलए टी राजा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भाषण भदकाव माना हैं। उक्त मामले की जांच सीआईडी सीबी कर रही हैं। पुलिस ने एमएलए टी राजा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। गौरतलब है कि एमएलए टी राजा 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती कोटा कुन्हाड़ी प्रताप सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पुलिस ने कहा यहां राजा ने भड़काऊ भाषण दिया।

Tags @t raja singh @bjp mla t raja singh @rajasthan police #PFL News

संबंधित पोस्ट