Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 16 सितम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में फिर लगे हिंदुओं के पलायन के पोस्टर, लिखा- 'हिंदू पलायन को मजबूर'

478 days ago   -    456 views

PFL News - जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में फिर लगे हिंदुओं के पलायन के पोस्टर, लिखा- 'हिंदू पलायन को मजबूर'

जयपुर में एक बार फिर मकानों के बाहर हिंदुओं के पलायन के पोस्टर चिपकाने का मामला सामने आया है। ब्रह्मपुरी इलाके में स्थित कृष्णा कॉलोनी के मकानों के आगे शनिवार सुबह पोस्टर लगे मिले हैं। जिन पर लिखा है- 'कृष्णा कॉलोनी निवासी- पलायन को मजबूर'। साथ यह भी लिखा है कि हवामहल के रामगढ़ क्षेत्र से हिन्दुओं का पलायन जारी। पलायन के लिए जिम्मेदार पार्षद, पार्षद पति (अख्तर हुसैन) और नगर निगम कर्मचारी-अधिकारी है। हिन्दुओं के पलायन वाले पोस्टर देखकर कॉलोनी के लोग धरने पर बैठ गए हैं। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस धरने पर बैठे लोगों से समझाइस का प्रयास कर रही है।

 

ACP (आमेर) चन्द सिंह रावत ने बताया- मामला ब्रह्मपुरी की कृष्णा कॉलोनी के वार्ड नंबर-12 का है। कॉलोनी के 50 से अधिक मकानों के आगे रात के अंधेरे में पोस्टर चिपकाए गए हैं। शनिवार सुबह करीब 7 बजे मकानों के बाहर हिन्दुओं के पलायन पोस्टर देखकर कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फूटा। हिन्दू पलायन के विरोध को लेकर लोग धरने पर बैठ गए।

 

बिल्डिंग तोड़ने और रोड बनाने की मांग

 

कृष्णा कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष आलोक पारीक ने बताया- आज पोस्टर किसने लगाए पता नहीं। ये पिछले 5-6 सालों से मामला चल रहा है। यहां कुछ लोगों को प्रताड़ित कर पलायन करवाया जा रहा है। हमने इसकी आवाज उठाकर पूर्व में थाने का घेराव भी किया था। पुलिस प्रशासन ने समझौता कराकर एक बिल्डिंग का निर्माण रूकवा दिया गया। निगम प्रशासन ने नोटिस देकर बिल्डिंग को तोड़ने के आदेश जारी किए, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हमारे मकानों के बाहर की रोड, नल कनेक्शन, खुर्र (रैंप) आदि को तोड़ दिया गया। जबकि, समुदाय विशेष के लोगों के मकानों के बाहर खुर्र को छोड़ दिया। अब हमारी मांग है कि पहले उस बिल्डिंग को तोड़ा जाए। इसके बाद रोड का निर्माण हो। इसी मांग को लेकर पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक सहित कॉलोनी के लोग धरने पर बैठे है।

 

एसीपी ने लोगों को दिया आश्वासन

 

ACP (आमेर) चन्द सिंह रावत ने धरना खत्म करने लिए लोगों को आश्वासन दिया। आश्वासन देते हुए कहा कि अधुरे तोड़-फोड़ के पड़े काम को तुरंत करवाया जाएगा। कल से रोड निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।

 

कुछ दिन पहले किशनपोल में भी लगे मिले थे पोस्टर

 

इससे पहले जयपुर के किशनपोल क्षेत्र में 'हिंदुओ का पलायन जारी' शीर्षक से जगह-जगह पोस्टर लगे मिले थे। बीजेपी ने इस पूरे मामले पर सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया था। मौके पर पुलिस भी तैनात की गई थी।

Tags @jaipur news @rajasthan @hindu news #PFL News

संबंधित पोस्ट