Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
शनिवार, 27 जुलाई 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'आखिर वे कौन अधिकारी हैं जो सोना लेने के लिए मशहूर हैं'

430 days ago   -    173 views

PFL News - बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'आखिर वे कौन अधिकारी हैं जो सोना लेने के लिए मशहूर हैं'

बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने अशोक गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने सरकार के किसी खास अधिकारी पर नाम लिए बिना ही पूछा है कि आखिर वो कौन अधिकारी हैं, जो सोना लेने के लिए मशहूर हैं। वो इतना चहेता क्यों हैं? वर्ष 2013 के बाद से वो हर निर्णय करता है और कराता है और कौन उसको संरक्षण दे रहा है। 
उस संरक्षण के पीछे क्या खेल है। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।
बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी के इस बयान के बाद से प्रदेश की राजनीति में चर्चा तेज हो गई है. क्योंकि, इसमें सीपी जोशी ने खुद 2013 का जिक्र किया है. जबकि वर्ष 2013 में राजस्थान में बीजेपी की सरकार थी। उस दौरान कांग्रेस विपक्ष में थी और खुद अशोक गहलोत कुछ अधिकारियों पर आरोप लगाते थे। 

ब्यूरोक्रेट्स के बारे में हो रही चर्चा 

बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने भले ही उस ब्यूरोक्रेट्स का नाम न लिया हो लेकिन वर्ष 2013 से लेकर 2023 तक के मजबूत अफसरों की तरफ उनका इशारा जा रहा है। वहीं इस दौरान राजे भी मुख्यमंत्री थीं तो क्या सीपी जोशी ने अपनी ही सरकार पर हमला बोला है या कुछ और संकेत देना चाह रहे थे। इसपर मंथन शुरू हो गया है। अलग-अलग बातें समझी जा रही हैं. उस दौरान मंच पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे। जोशी ने मुस्कुराते हुए बड़ी बात कह डाली है। वहीं अधिकारियों पर ही किरोड़ी लाल मीणा ने भी हमला बोला है।  

यह था मामला 

पिछले दिनों जयपुर में योजना भवन के IT डिपार्टमेंट की बेसमेंट में रखे 2 अलमारी से एक लैपटॉप बैग और ट्रॉली वाला सूटकेस मिला था। जिसमें करेंसी नोट मिले. इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुँची जहां से 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार की रकम बरामद की गई थी। इसके साथ में 1 किलो का गोल्ड बिस्कुट भी मिला था. इसमें हैरत की बात यह थी कि दो करोड़ की बड़ी नकदी में 500 और 2000 के नोट अधिक थे। इसकी जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है जो जाँच कर रही है कि ये पैसा किसका है? 

Tags @bjp @cp joshi @bjp rajasthan #PFL News

संबंधित पोस्ट