Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

राजस्थान बोर्ड 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट आयेगा आज, 7 लाख से ज्यादा स्टूडेन्ट्स का इंतजार होगा खत्म

560 days ago   -    243 views

PFL News - राजस्थान बोर्ड 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट आयेगा आज, 7 लाख से ज्यादा स्टूडेन्ट्स का इंतजार होगा खत्म

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट गुरुवार दोपहर यानि 25 मई को सवा तीन बजे घोषित करेगा। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में इसकी घोषणा करेंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी के साथ सात लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा।

साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई को आया था

12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई की रात आठ बजे घोषित कर दिया गया था। कॉमर्स का 96.60% और साइंस का रिजल्ट 95.65% रहा है। यह पिछले साल से करीब एक प्रतिशत कम है। साल 2022 में आट्‌र्स का रिजल्ट 96.33 प्रतिशत रहा था। पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट प्रतिशत कम रहने के आसार हैं। इस साल एग्जाम में वो ही बच्चे शामिल हुए हैं, जो 10वीं कक्षा में कोरोना काल के दौरान फॉर्मूले से प्रमोट हुए थे। पिछले साल के मुकाबले इस साल सिलेबस भी फुल था। 2021 में 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट 99.19 तथा साल 2020 में 90.17 प्रतिशत रहा था।

90 प्रतिशत से ज्यादा लाने वाले भेजें अपनी डिटेल

90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो भास्कर ऐप पर पब्लिश होगी। इसके लिए फोटो सहित पूरी जानकारी देनी होगी। अपनी फोटो, मार्कशीट की कॉपी के साथ माता-पिता, स्कूल, गांव-शहर का नाम नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजना होगा। ये नंबर भास्कर से संबंधित रिपोटर्स के हैं। ध्यान रहे, बोर्ड से जुड़ी किसी अन्य तरह की जानकारी के लिए इन नंबरों पर कॉल-मैसेज ना करें। इन नंबरों पर सिर्फ फोटो पब्लिश से संबंधित डिटेल दें।

Tags @12th arts result @RBSE Result @BD Kalla #PFL News

संबंधित पोस्ट