Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

CM गहलोत ने जारी की तीन बड़ी स्वीकृतियां, नाथद्वारा में जलदेवजी माताजी मंदिर में विकास सहित होंगे ये कार्य

561 days ago   -    246 views

PFL News - CM गहलोत ने जारी की तीन बड़ी स्वीकृतियां, नाथद्वारा में जलदेवजी माताजी मंदिर में विकास सहित होंगे ये कार्य

राजसमंद जिले में नाथद्वारा रेलमगरा स्थित जलदेवजी माताजी मंदिर सांसेरा में पर्यटन विकास के कार्य कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 10 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। स्वीकृत राशि से मंदिर क्षेत्र में भोजनशाला, रसोई घर, सीमेंट कॉन्क्रीट पेवमेंट, पेनोरमा, पार्किंग एरिया, पाथ-वे, सैंड स्टोन छतरी, प्रवेश द्वार, सभागार का निर्माण, विद्युतीकरण के कार्य सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
बता दें कि सीएम गहलोत के इस निर्णय से मंदिर में आने वाले पर्यटकों को सुगमता हो सकेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।

प्रदेश में खोले जाएंगे 70 उप-स्वास्थ्य केंद्र...

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए 70 नवीन उप-स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाएंगे। गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इनके संचालन के लिए प्रत्येक उप-स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का पद सृजित किया जाएगा।

इनमें सीकर में 11, नागौर में नौ, अलवर और करौली में छह-छह, सवाई माधोपुर में पांच, भीलवाड़ा और टोंक में चार-चार, जयपुर, चूरू और राजसमंद में तीन-तीन, चित्तौड़गढ़, दौसा, जालौर, झुंझुनूं, कोटा और उदयपुर में दो-दो, अजमेर, बारां, भरतपुर और पाली में एक-एक उप-स्वास्थ्य केंद्र खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने बजट में चरणबद्ध रूप से उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए घोषणा की थी।

50 स्कूलों में शुरू होगा कृषि संकाय...

प्रदेश के 50 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कृषि संकाय शुरू होगा। इनमें पढ़ाने के लिए प्रति विद्यालय एक-एक कृषि व्याख्याता के नवीन पदों का भी सृजन किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संकाय खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। जयपुर और अलवर जिले के आठ-आठ, अजमेर जिले के पांच, सीकर जिले के चार, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, डूंगरपुर और झालावाड़ जिले के तीन-तीन, बूंदी, जोधपुर और नागौर जिले के दो-दो, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जालौर और पाली जिले के एक-एक विद्यालय में कृषि संकाय शुरू होगा।

चाकसू, कुचामन सिटी और नवलगढ़ के बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों के होंगे भवन निर्माण...

सीएम गहलोत ने इसके अलावा जयपुर के चाकसू, नागौर के कुचामन सिटी और झुंझुनूं के नवलगढ़ में बहुउद्देशीय (पॉलिक्लिनिक) पशु चिकित्सालय भवनों का निर्माण करने के लिए 2.50 करोड़ रुपये प्रति चिकित्सालय मंजूरी दी है। गहलोत ने इस कार्य के लिए कुल 7.50 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इन चिकित्सालयों में मेडिसिन, गायनी और सर्जरी के विशेषज्ञ चिकित्सक उपचार देंगे। यहां पशुओं की सोनोग्राफी, एक्स-रे, रैफरल केस में आपातकालीन चिकित्सा की सुविधाएं होंगी। इससे पशुपालकों को पशुओं के इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। तीनों पशु चिकित्सालयों के भवन का निर्माण राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इन राजकीय पशु चिकित्सालयों को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत करने और निर्माण के लिए घोषणा की थी।

Tags @rajasthan news @ashok gehlot @uadaipur news #PFL News

संबंधित पोस्ट