Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 16 सितम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

क्या विजय बैंसला को टिकट देकर गुर्जर समाज को साध पाएगी बीजेपी सरकार ?

370 days ago   -    588 views

PFL News - क्या विजय बैंसला को टिकट देकर गुर्जर समाज को साध पाएगी बीजेपी सरकार ?

गुर्जर आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय किरोड़ी सिंह बैंसला की आज जयंती है कर्नल बैंसला की ताकत इतनी थी कि उनके एक इशारे पर पूरा राजस्थान रुक जाता था | उनके बेटे विजय बैंसला लगातार कई सालो से राजनीति मैं सक्रिय रहे अब हर किसी के दिमाग़ में ये सवाल उठता है की बैंसला चुनाव किस सीट से लड़ेंगे ? सूत्रों की माने तो विजय बैंसला इस बार भीलवाड़ा के असिंद छेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है ।


लेकिन क्या बीजेपी बैंसला को टिकट देगी ? 
अगर बीजेपी बैंसला तो टिकट देती है तो गुर्जर समाज का वोट बैंक साधने में बीजेपी को मदद मिल सकती है । बैंसला कई वर्षों से एमबीसी समाज के मुद्दे उठाते आये है और असिंद विधानसभा गुर्जर बाहुल्य छेत्र है वर्तमान की बात करे तो BJP से जब्बार सिंह अभी विधायक हैं 2018 में 154 वोटों से उन्होंने congress के मनीष मेवाड़ को हराया था सूत्रों की माने तो हाल ही मैं ९ सितंबर को हुई गुर्जर समाज की बैठक मैं ये निर्णय लिया गया  की विजय बैंसला को असिंद छेत्र से चुनाव लड़वाकर विजयी बनायेंगे अब देखना ये है की बीजेपी बैंसला को किस सीट से टिकट देगी ?

Tags

संबंधित पोस्ट