Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
बुधवार, 29 नवम्बर 2023

हाईकमान ने बनाये सुलह के फार्मूले पर गहलोत क्यों नाराज? पढ़े...

185 days ago   -    133 views

PFL News - हाईकमान ने बनाये सुलह के फार्मूले पर गहलोत क्यों नाराज? पढ़े...

राजस्थान में सीएम गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सुलह का फार्मूला तैयार करने में कांग्रेस पार्टी जुटी है। इसमें सचिन पायलट को फिर से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाने का ऑफर है, लेकिन सूत्र बताते हैं इससे सीएम गहलोत नाराज और चिंतित हैं। इसलिए 26 मई को होने वाली बैठक टाल दी गई। हाईकमान गहलोत और पायलट दोनों को विश्वास में लेकर फिर से बैठक की नई तारीख तय करेगी।

सचिन पायलट को विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का पद, पायलट के विधायकों को पहले से ज्यादा संख्या में मंत्रिमंडल में जगह। दो डिप्टी सीएम बनाने, जिनमें से एक डिप्टी सीएम पायलट ग्रुप से, दूसरा गहलोत ग्रुप से, इसी तरह दो कार्यकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने, जिनमें दोनों ग्रुप से एक-एक नेता को जगह देने और सचिन पायलट की तीन मांगों में से दो मांगें पूरी तरह मानने और तीसरी पर आंशिक सहमति फार्मूले के तहत बनती नजर आ रही है। 

इनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाने, आरपीएससी की जगह नई संस्था के पुनर्गठन को लेकर प्रस्ताव तैयार करने, भर्ती परीक्षा पेपर लीक से प्रभावित अभ्यर्थियों को राहत देने के बिंदु शामिल हैं।

गहलोत फॉर्मूले से नाराज और चिंतित, पायलट को फिर से कर चुके टारगेट

कांग्रेस हाईकमान के इस फार्मूले से सीएम अशोक गहलोत बेहद नाराज और चिंतित हैं। गहलोत ने विपक्ष के बहाने सचिन पायलट के खिलाफ सार्वजनिक रूप से एक बयान देकर अपनी भावनाओं का इजहार भी कर दिया है। राजस्थान रोडवेज के जयपुर में सिंधी कैंप बस टर्मिनल लोकार्पण कार्यक्रम में गहलोत ने 26 तारीख की प्रस्तावित बैठक से ठीक एक दिन पहले 25 मई को कहा था कि विपक्ष के लोग पेपर लीक से प्रभावित सभी अभ्यर्थियों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। ऐसा दुनिया के इतिहास में कभी नहीं हुआ। गुजरात और यूपी में भी 15 से 22 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए।

अभ्यर्थियों को मुआवजा देने की मांग करना बुद्धि का दिवालियापन नहीं तो और क्या है? यानी गहलोत का संकेत साफ है कि वह पायलट की मांगों को पूरी तरह गैर वाजिब मानते हैं। जो फार्मूला कांग्रेस हाईकमान दे रहा है वह सीएम अशोक गहलोत के गले नहीं उतर रहा है, क्योंकि गहलोत पायलट पर बीजेपी से मिलीभगत के आरोप लगा चुके हैं। राजस्थान की पब्लिक में यह नैरेटिव सीएम गहलोत सेट करने की कोशिश कर चुके हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सियासी संकट के दौरान सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायकों ने करोड़ों रुपया लिया है। गहलोत तो पायलट खेमे के विधायकों को वह पैसा लौट आने तक की बात सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और धर्मेंद्र प्रधान को भी गहलोत इस मामले में टारगेट कर चुके हैं। गहलोत खेमे के विधायक गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलने और संजीवनी घोटाले में गजेंद्र सिंह पर आरोप नहीं लगाने के सचिन पायलट के स्टैंड को भी टारगेट कर चुके हैं।

Tags @SACHIN PILOT @ASHOK GEHLOT @RAJASTHAN NEWS #PFL News

संबंधित पोस्ट