Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

चुनाव से पहले चमेकेंगे राजस्थान के मंदिर, फहरेगा हिंदू ध्वज; मंत्री शुकंतला रावत ने कहा- हमारी सरकार का उद्देश्य 'सेवा परमो धर्म'

560 days ago   -    636 views

PFL News - चुनाव से पहले चमेकेंगे राजस्थान के मंदिर, फहरेगा हिंदू ध्वज; मंत्री शुकंतला रावत ने कहा- हमारी सरकार का उद्देश्य 'सेवा परमो धर्म'

अशोक गहलोत सरकार में देवस्थान मंत्री शुकंतला रावत ने पहली बार मंदिर में पीसी की और कहा कि गहलोत सरकार सेवा परमो धर्म के उद्देश्य से काम कर रही हैं। प्रदेश में कुल 593 सरकारी मंदिर हैं। जिनका अब रंग रोगन होगा।

साथ ही मंदिरों पर पीली पताका लगाई जाएगी। जिस पर ओम लिखा होगा। ये पीला रंग गुरु को समर्पित है और ओम खुद में ही शक्ति का प्रतीक है। प्रदेश की सुख समृद्धि के कामना के लिए देवस्थान विभाग ये पहल कर रहा है।
जिसकी शुरुआत जयपुर परकोटे में बड़ी चौपड़ स्थित कल्कि मंदिर से हुई है। इस मौके पर कई मंदिरों के पुजारी, भक्त और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंत्री रावत ने ये भी कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों के प्रति आस्था रखती है जबकि हिंदुत्व की बात करने वाली बीजेपी देश में नफरत की राजनीति करती है।

आपको बता दें कि प्रदेश में देवस्थान विभाग के  कुल 593 मंदिर हैं। इन मंदिरों के नए रंग रोगन के लिए प्रति मंदिर एक-एक लाख रूपये भी दिए गए हैं। सभी मंदिरों के रंग रोगन पर कुल 593 लाख रुपए खर्च किये जाएंगे।

साथ ही पुजारियों के मानदेय भी 3 हजार से बढाकर 5 हजार रुपए किये गये हैं। मंत्री रावत ने कहा कि सरकार ने मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए बजट में विशेष प्रावधान किये गये हैं। जयपुर के गोविन्द देवजी मंदिर को उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर विकसित होना है।

Tags @congress @hindutva @ashok gehlot @bjp #PFL News

संबंधित पोस्ट