Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

RBSE 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट हुआ जारी:7 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार हुआ खत्म

560 days ago   -    233 views

PFL News - RBSE 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट हुआ जारी:7 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार हुआ खत्म

राजस्थान के 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार गुरुवार दोपहर सवा तीन बजे खत्म हुआ। जयपुर के शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट जारी किया। इसमें प्रदेशभर के 7 लाख 19 हजार 838 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। शिक्षा विभाग वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का भी रिजल्ट जारी किया गया। इसमें प्रदेशभर के 56 हजार 14 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 12th आट्‌र्स के साथ वरिष्ठ उपाध्याय का रिजल्ट स्टूडेंट्स माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट- rajresults.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: राजस्थान बोर्ड एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपना रोल नंबर यहां एंटर करें।

स्टेप 4: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 5: रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।

स्टेप 6: रिजल्ट का प्रिंट जरूर निकाल लें।

Tags @12 arts result @rbse @arts result #PFL News

संबंधित पोस्ट