Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 16 सितम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

मास्क की फिर एंट्री पर्यटन स्थलों के लिए गाइडलाइन जारी

627 days ago   -    1174 views


PFL NEWS STATE DESK- दुनिया में कोरोना केस में एक बार फिर से बढोतरी को लेकर सरकार ने सख्ती शुरु कर दी है.केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना में अब अब पर्यटन स्थलों पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा. पर्यटकों को मास्क, सैनिटाइज उपयोग करवाने के लिए कार्मिकों को तैनात किया गया हैं,लेकिन इसके बावजूद पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटक गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं बिना मास्क, सैनिटाइज की पालना नहीं करते हुए पर्यटक घूमते हुए नजर आ रहे हैं.जिसको लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी की है.

Tags

संबंधित पोस्ट