Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
बुधवार, 29 नवम्बर 2023

जयपुर की नगर निगम हैरीटेज क्षेत्र में आज से होगी रात को सफाई

335 days ago   -    680 views


PFL NEWS STATE DESK- राजधानी जयपुर के बाजार अब चमकते हुए नजर आएंगे.नगर हैरिटेज क्षेत्र में जब आप सुबह उठकर बाहर निकलेंगे से तो आपको सड़के चमचमाती हुई नजर आएंगी.बता दे की हैरिटेज नगर निगम परकोटे के बाजारों में अब रात को झाड़ू लगाने के साथ चार मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन से शहर को साफ-सुथरा करने में जुट गया हैं. इससे व्यापारियों और ग्राहकों के अलावा स्थानीय लोगों को भी राहत मिलेगी. साथ में जयपुर में आने वाले पर्यटकों को भी शहर साफ-सुथरा दिखेगा.

Heritage Nagar Nigam Jaipur Market Night Sweeping | बाजारों में रात को सफाई,  स्वच्छता में अव्वल आने के लिए उठा रहे ये कदम | Patrika News
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर हेरिटेज नगर निगम शहर के बाजारों में आज से नाइट स्वीपिंग शुरू कर रहा है. इसके लिए नगर निगम हैरिटेज प्रशासन ने 100 कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी है. रात को परकोटे के बाजारों से कचरा हटाकर सुबह तक सडकें चमाचम की जाएंगी. चार मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन और 100 सफाई कर्मचारी रात 8:30 से 11:30 बजे तक प्रमुख बाजार में सफाई का काम करेंगे.इससे व्यापारी, टूरिस्ट, ग्राहकों को बडी राहत मिलेगी.

Tags

संबंधित पोस्ट