Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
बुधवार, 29 नवम्बर 2023

ELvish Yadav : एल्विस यादव की करोड़ो की कमाई का राज, यूट्यूब तो जरिया असली काम कुछ और ?

19 days ago   -    97 views

PFL News - ELvish Yadav : एल्विस यादव की करोड़ो की कमाई का राज, यूट्यूब तो जरिया असली काम कुछ और ?

Elvish Yadav : एल्विस यादव जो की बहुत ही बड़े यूट्यूबर हैं और हाल ही में उन्होंने कुछ टाइम पहले बिग बॉस ओटीटी 2 भी जीता था | उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें उन्हे एक हरियाणवी सिंगर के साथ देखा गया है उस वीडियो के अंदर एल्विस यादव को एक नहीं बल्कि दो सांपों के साथ देखा गया है एल्विस  यादव के पूछताछ में जानकारी मिली है कि उनके साथ हरियाणवी सिंगर का भी नाम है |

 

यूट्यूब था बस एक जरिया
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि एल्विस यादव का यूट्यूब तो सिर्फ एक जरिया था | उनका काम सांपों के जहर की तस्करी करना है और बहुत बड़े यूट्यूबर और सिंगर के साथ में उनका मेल जोल रहा है हाल ही में उनका नाम नोएडा में बरामद हुए सांपों के जहर और गैरकानूनी रूप से रेव पार्टी करवाने के मामले में आया है | इसे लेकर नोएडा पुलिस में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी | मंगलवार को नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर से पूछताछ की थी | उस में हरियाणा के बहुत बड़े सिंगर फाजिलपुरिया का भी नाम सामने आया है | जैसे-जैसे पूछताछ हो रही है वैसे-वैसे ही एल्विस यादव की परेशानियां बढ़ रही हैं |

 

यह भी पढ़े :

Rajasthan Election : कांग्रेस के बागियो पर सचिन पायलट का रिएक्शन, राजस्थान में रिपीट हो रही है कांग्रेस सरकार

 

Kirodi Lal Meena : निर्दलीय महिला प्रत्याशी से ऐसे क्यों बोले बाबा किरोड़ी, जूती सिर पर रखूंगा, कौन है वो महिला प्रत्याशी ?

 

Tags elvish yadav youtuber elvish yadav

संबंधित पोस्ट