Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 07 अक्टूबर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

मोडासा गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में आग से Dungarpur के 4 मजदूरों की मौत, मचा हाहाकार

534 days ago   -    355 views

PFL News - मोडासा गुजरात में पटाखा फैक्ट्री में आग से Dungarpur के 4 मजदूरों की मौत, मचा हाहाकार

डूंगरपुर जिले से सटे पड़ोसी राज्य गुजरात के मोडासा में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से डूंगरपुर जिले के 4 मजदूरों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मृतक के गांव में भी मातम का माहोल है. वहीं चारो के शव गुजरात पुलिस ने मोडासा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए गए हैं. 

गुजरात के मोडासा में गुरुवार शाम के समय एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. फेक्ट्री में आग लगने से पटाखों में विस्फोट होने लगा. एक के बाद पटाखों के धमाकों से पूरा क्षेत्र गूंजने लगा. वहीं पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों को बाहर निकलकर भागने का समय भी नहीं मिला.

पटाखा फैक्ट्री में आग ओर विस्फोट की वजह से बांसिया निवासी 21 वर्षीय अजय पुत्र खेमराज कोटेड, गेंजी निवासी 42 वर्षीय ललित पुत्र गैबीलाल ननोमा, गुंडलारा निवासी 21 वर्षीय हरीश गोदा ओर 25 वर्षीय रामलाल गोदा की मौत हो गई. मोडासा पुलिस ने चारों के शव मोडासा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए हैं. वहीं आज शुक्रवार को उनके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद उनके शवों को गांव लाया जाएगा.

परिवार में हाहाकार
घटना की खबर सुनने के बाद परिवार में मातम का माहौल है. परिवार के लोग भी मोडासा के लिए निकल गए हैं.

Tags @gujaratfire#crime#fire#pflnews

संबंधित पोस्ट