Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 07 अक्टूबर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

दुबई में घूम रहा है गैंगस्टर रोहित गोदारा

586 days ago   -    337 views

PFL News - दुबई में घूम रहा है  गैंगस्टर रोहित गोदारा

PFL NEWS CRIME DESK - मोस्ट वांटेड गैंगस्टर रोहित गोदारा को ढुंढने का लगातार प्रयास राजस्थान पुलिस कर रही है और यह तलाश अब पुरी हो चुकी है जानकारी के अनुसार पता लगा की वह दुबई में घूम रहा है सभी एजेंसियां इस जानकारी के बाद सतर्क हो गई है बता दे राजस्थान पुलिस ने रोहित गोदारा पर एक लाख रुपए का इनाम जारी कर रखा है राजस्थान में गोदारा के खिलाफ हत्या वसूली जैसे कुल 32 केस दर्ज है गोदारा को लॉरेंस गैंग का सबसे एक्टिव मेंबर माना जाता है मिली जानकारी के मुताबित 13 जून 2022 को रोहित पवन कुमार के नाम पर फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दिल्ली से दुबई चला गया था पर रोहित को वहां भी पुलिस का खतरा था इसलिए वह वहां से अजरबैजान चला गया लेकिन अजरबैजान में पुलिस ने उसे दो बार पकड़ लिया था पर पुलिस को उसे छोडना पड़ा क्योकी पुलिस के पास कोई सबूत नही था वहां से रोहित फिर दुबई चला गया और वह अपनी गैंग को वही से चला रहा है

15 फरवरी को गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल को एक पत्र लिखा गया साथ ही सभी एयरपोर्ट पर लुक आउट नोटिस जारी किया गया है  

 

Tags RAJASTHAN GANGSTER ROHIT GODARA RAJASTHAN POLICE

संबंधित पोस्ट