Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 07 अक्टूबर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

Rajasthan Election : कांग्रेस के बागियो पर सचिन पायलट का रिएक्शन, राजस्थान में रिपीट हो रही है कांग्रेस सरकार

332 days ago   -    313 views

PFL News - Rajasthan Election : कांग्रेस के बागियो पर सचिन पायलट का रिएक्शन, राजस्थान में रिपीट हो रही है कांग्रेस सरकार

Rajasthan Election : सचिन पायलट का एक बयान सामने आए जिसमें सचिन पायलट ने कांग्रेस में टिकट वितरण की तारीफ की कहा कांग्रेस में बहुत सोच समझकर टिकट वितरण हुआ है कुछ जगह पर है संतोष हो सकता है कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी |

 

विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट वितरण को लेकर उपजे असंतोष पर सचिन पायलट का रिएक्शन आया है पायलट ने टोंक जिले में जनसंपर्क के दौरान मीडिया से बात की पायलट ने कहा कि कांग्रेस में बहुत सोच समझकर टिकट है | वितरण हुआ है कुछ जगह असंतोष हो सकता है | लेकिन मूलतः है अच्छा टिकट वितरण हुआ है | एक जुट से सभी प्रचार में लगे हुए हैं पायलट ने फिर कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है | 25 नवंबर को भारी बहुमत से बनने जा रही कांग्रेस सरकार | पायलट ने कहा भाजपा में हुए टिकट वितरण का जनता पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ा है बीजेपी के कई बागी चुनाव लड़ रहे हैं |

 

बगावत करने वाले विधायकों को भी मिला टिकट

आपको बता दे कि सचिन पायलट बगावत करने वाले विधायकों को भी टिकट दिलाने में सफल रहे हैं वर्ष 2020 में जिन 19 विधायकों ने कांग्रेस सरकार के साथ बगावत की थी और आप सभी को ध्यान है कि उसे समय कांग्रेस सरकार गिरते गिरते बची थी उन विधायकों को भी सचिन पायलट ने टिकट दिलाने में सफल रहे हैं |

 

यह भी पढ़े :

Kirodi Lal Meena : निर्दलीय महिला प्रत्याशी से ऐसे क्यों बोले बाबा किरोड़ी, जूती सिर पर रखूंगा, कौन है वो महिला प्रत्याशी ?

 

तिजारा से बड़ी खबर, महंत बालक नाथ ने मुख्यमंत्री पद के लिए किया बड़ा ऐलान

 

Tags sachin Pilot rajasthan election rajasthan vidhansabha

संबंधित पोस्ट