Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

किडनैप के बाद 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, स्कूल के टॉयलेट में बंद कर भागे आरोपी

624 days ago   -    339 views

PFL News -  किडनैप के बाद 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, स्कूल के टॉयलेट में बंद कर भागे आरोपी

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक 10वीं क्लास की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दो युवक उसे किडनैप कर जंगल ले गए और उसके साथ गंदा काम किया. इसके बाद आरोपी उसे स्कूल के बाथरूम में बंद कर फरार हो गए. पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
 

पीड़िता  10वीं कक्षा में पढ़ती है, वह 18 मार्च की रात घर से शौच के लिए बाहर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. रातभर परिजन उसकी तलाश करते रहे, सुबह चार बजे  सूचना मिली कि बेटी बागा का खेड़ा सरकारी स्कूल के बाथरूम में बंधी पड़ी है. गांव वालों के साथ स्कूल जाकर बेटी को घर लेकर आए. #police#puble#pflnews 

Tags #bhilwara police@jucticforwomen@pflnews

संबंधित पोस्ट