Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
बुधवार, 29 नवम्बर 2023

सांपों के जहर और रेव पार्टी की वजह से बुरे फंसे एल्विस यादव, पुलिस ने 5 अपराधीयो को पकड़ा एल्विस यादव फरार

24 days ago   -    20 views

PFL News - सांपों के जहर और रेव पार्टी की वजह से बुरे फंसे एल्विस यादव, पुलिस ने 5 अपराधीयो को पकड़ा एल्विस यादव फरार

सांपों के जहर और रेव पार्टी की वजह से बुरे फंसे एल्विस यादव, पुलिस ने 5 अपराधीयो को पकड़ा एल्विस यादव फरार

 

कौन है एल्विस यादव

आपकी जानकारी के लिए बता दे की एल्विस यादव एक बहुत ही बड़े जाने-माने यूटूबर हैं और हाल ही में उन्होंने बिग बॉस OTT2 शो जीता था | इसके बाद एलविश यादव की फैन फॉलोइंग है | वह बहुत ही ज्यादा बढ़ गई उसके बाद आपको बता दें कि एल्विस यादव नए-नए गाने निकाले जिसकी वजह से अपने चाहने वालों के बीच और भी ज्यादा अपनी अच्छी पहचान बनाई |

 

एल्विस यादव पर क्या लगे हैं आरोप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भाजपा सांसद और पीपुल्स फॉर एनिमल्स की फाउंडर चेयरपर्सन मेनका गांधी का कहना है, कि एक सप्ताह पहले हमने पुलिस की मदद से मथुरा के वृंदावन में छापेमारी की थी आठ सांपों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था | इन्हीं लोगों ने बताया था कि इनका गैंग रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करता है, जहर का इस्तेमाल ड्रग्स में होता है जिस गैंग को पुलिस ने पकड़ा है उस गैंग की तरफ से पता चला है, कि उनके गैंग में जाने-माने यूटूबर एलविश यादव भी शामिल हैं यह जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस एलविश यादव को उनके घर पर ढूंढने के लिए गई लेकिन वह घर पर नहीं मिले और यह पूरी जानकारी एल्विस यादव को मिलने के बाद एल्विस यादव अभी पुलिस के सामने नहीं आए हैं लेकिन अपना एक वीडियो जारी किया है उसमें उन्होंने बताया है कि जो भी मेरे ऊपर आरोप लग रहे हैं वह सभी गलत हैं मैं इस मामले में एक परसेंट भी इंवॉल्व नहीं हूं |

 

आपको बता दे कि यह पूरा मामला जांच के बाद ही पता चलेगा कि इस मामले के अंदर या जो आरोप लगे हैं उसमें एल्विस यादव इंवॉल्व है या नहीं वह तो आगे की जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन अभी एलविश यादव है वह प्रशासन के सामने नहीं आ रहे हैं यह भी यादव के लिए एक खतरा बन सकता है, क्योंकि एलविश यादव ने वीडियो जारी किया उसमें बताया है कि इस मामले में मैं शामिल नहीं हूं मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं वह गलत हैं अगर एल्विस अपनी जगह सही है तो वह पुलिस से क्यों छूप रहे हैं |

 

यह भी पढ़े :-

एल्विस यादव की रेव पार्टी में 5 अजगर, एक कोबरा और विदेशी लड़कियों के साथ क्या-क्या मिला ?

 

नेपाल में देर रात आए भूकंप से हाहाकार मचा हुआ है. नेपाल से दिल्ली तक झटके महसूस

 

Tags elvish yadav elvish

संबंधित पोस्ट