Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
शनिवार, 27 जुलाई 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

चलती बस में गुंजी मासूम की किलकार, राजस्थान रोडवेज का पूरा मामला बताया जा रहा है

263 days ago   -    94 views

PFL News - चलती बस में गुंजी मासूम की किलकार, राजस्थान रोडवेज का पूरा मामला बताया जा रहा है

Banswara : उदयपुर डिपो की रोजवेज बस में डांगपाड़ा के पास एक महिला ने चलती बस में बच्चे को जन्म दिया है. यह घटना रविवार को लगभग दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है. जब उदयपुर से बांसवाड़ा आ रही रोडवेज बस में नन्हें बच्चे की किलकारी गूंज उठी.

यह महिला मध्यप्रदेश के बाजना की रहने वाली है. महिला गर्भवती थी और अपने पति के साथ बाजना जाने के लिए उदयपुर से बांसवाड़ा के लिए आ रही थी. उसी दौरान उसको प्रसव पीड़ा होने लगी. तब बस को रोक कर बस में मौजूद महिलाओं ने महिला की डिलीवरी करवाई. बाद में महिला को इसको के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अनीता पत्नी राधेश्याम निवासी बाजना की रहने वाली है. यह दोनों पति पत्नी उदयपुर में दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. दीपावली के चलते वह अपने गांव बाजना आने के लिए उदयपुर से बांसवाड़ा की रोडवेज बस में आ रहे थे.

उसी दौरान बांसवाड़ा के नजदीक डांगपाड़ा आते समय महिला को प्रसव वेदना शुरू हो गई. जिस पर रास्ते में बस रुकवा कर डिलेवरी करवाई गई. उसके बाद उसे उपचार के लिए महिला को एमजी अस्पताल लेकर आए. राधे श्याम से मिली जानकारी के अनुसार अनीता ने एक बेटे को जन्मदिन दिया है. जो उन दोनों का पहला बच्चा है. 

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार माँ और बच्चा दोनों स्वस्थ है. बस परिचालक की सूझबूझ के कारण दोनों की जान बच सकी है

 

यह भी पढ़े :

हरियाणा में हार का सामना किया, भाजपा ने राजस्थान में दिया टिकट, कौन हैं नौक्षम चौधरी ?

 

एल्विस यादव की रेव पार्टी में 5 अजगर, एक कोबरा और विदेशी लड़कियों के साथ क्या-क्या मिला ?

 

Tags rajasthan banswara

संबंधित पोस्ट