Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
शनिवार, 02 नवम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

Gungun Gupta : सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए गुनगुन गुप्ता का यह है कदम पड़ सकता है भारी

360 days ago   -    475 views

PFL News - Gungun Gupta : सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए गुनगुन गुप्ता का यह है कदम पड़ सकता है भारी

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए आज के समय में युवा लड़के और लड़कियां क्या-क्या जतन नहीं करते लेकिन कुछ इतनी हद तक चले जाते हैं कि उन्हें खुद को समझ में नहीं आता कि वह गलत कर रहे हैं या सही या उनके साथ में जो हो रहा है वह गलत हो रहा है या सही ऐसे ही एक सोशल मीडिया के ऊपर वीडियो वायरल हो रहा है जो गुनगुन गुप्ता का है |

 

 

वीडियो को इतना ज्यादा वायरल किया जा रहा है कि जिसकी कोई हद नहीं है लेकिन आपको बता दूं कि वह वीडियो एक अश्लील वीडियो है l और इस वीडियो के ऊपर अभी तक गुनगुन गुप्ता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है अब आगे जानकारी के बाद ही पता चलेगा कि यह वीडियो गुनगुन गुप्ता ने खुद ने वायरल करवाया है, या किसी ने जानबूझकर उनको बदनाम करने के लिए वायरल किया है यह तो पूरी जानकारी के बाद ही पता चलेगा जब गुनगुन गुप्ता इस वीडियो के बारे में अपनी कुछ प्रतिक्रिया देगीं. 

Tags gungun gupta youtube video viral video

संबंधित पोस्ट