Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
बुधवार, 29 नवम्बर 2023

विधायकों को मिल रही धमकियां:राजेंद्र राठौड़ बोले - राजस्थान में गैंगस्टर आम आदमी से वसूल रहे प्रोटेक्शन मनी

232 days ago   -    255 views

PFL News - विधायकों को मिल रही धमकियां:राजेंद्र राठौड़ बोले - राजस्थान में गैंगस्टर आम आदमी से वसूल रहे प्रोटेक्शन मनी

नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ रविवार को पहली बार सीकर आए। यहां उनका भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर जमकर तंज कसे। राठौड़ ने कहा, राजस्थान में विधायकों को गैंगस्टर धमकी दे रहे हैं। इससे साफ है कि प्रदेश में आज भी आम आदमी से प्रोटेक्शन मनी वसूली जा रही है।

राठौड़ ने कहा कि जैसे-जैसे सरकार का कार्यकाल खत्म होता जा रहा है वैसे-वैसे उनका पुलिस पर नियंत्रण कम होता जा रहा। बाड़मेर ही नहीं राजस्थान में 2 महीने पहले ऐसी ही घटना दौसा में हुई। एक महिला लिफ्ट मांगने के लिए खड़ी थी। उसका अपहरण कर उसको जलाया गया। उस मामले में भी 7 दिन बाद सरकार चेती। जयपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट की घटना में 71 लोगों की जान गई और सरकार की लचर पैरवी के कारण जिन लोगों को सेशन कोर्ट से फांसी की सजा हुई वे हाईकोर्ट से बरी हो गए। सरकार ने AAG को बर्खास्त कर मान लिया कि हम से गलती हुई। इस गलती में दोष मुख्यमंत्री, गृहमंत्री का भी है। राजस्थान में यह सबसे बड़ा नरसंहार था जिसमें सरकार सावधान नहीं रही। अब जब सरकार का जनाधार खत्म हो रहा है तो महंगाई के विरुद्ध कैंप लगाने की बात सरकार करती है।

राठौड़ ने कहा कि रोज महिला अत्याचारों की घटनाएं सामने आती हैं। हाल ही में बाड़मेर में जो घटना हुई। वह दिल को दहला देने वाली घटना थी। दुष्कर्म करने के बाद महिला की बॉडी को जला दिया गया। 24 घंटे तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि बलात्कार की घटनाएं झूठी घटनाएं होती हैं और सरकार के मंत्री कहते हैं कि राजस्थान में बलात्कार की घटनाएं इसलिए होती हैं क्योंकि यह मर्दों का प्रदेश है। जब वीरांगना अपनी बात कहती है तो उन पर चारित्रिक हमला करने वाली यह सरकार है।

Tags @rajendrarathore@bjp@pflnews

संबंधित पोस्ट