Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 17 फरवरी 2025
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

वॉट्सऐप कॉल के जरिए रची हत्या की साजिश

720 days ago   -    309 views

PFL News - वॉट्सऐप कॉल के जरिए रची हत्या की साजिश

PFL NEWS CRIME DESK - उत्तर प्रदेश में हुए उमेश पाल की हत्या में कई खुलासे हो रहे है इस हत्या में शामिल सदाकत खान पुलिस की गिरफ्त में है जिसे पुलिस ने सोमवार को गोरखपुर से गिरफ्तार किया था और यह नेपाल जाने की फिराक में था सदाकत मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में अवैध रूप से रह रहा था वही से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था अब सदाकत से पुलिस पुछताछ कर रही है उसकी दी जानकारी के अनुसार पता लगा की इस हत्याकांड में 6 लोग नही बल्कि 13 लोग शामिल 7 लोग बेकअप में इंतजार कर रहे थे और इस पुरे हत्याकांड की साजिश एक मुस्लिम हॉस्टल में रची गई थी इस पुरी साजिश में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मुख्य भुमिका रही है जो अभी साबरमती जेल में बंद है जेल से ही यह वॉट्सऐप कॉल के जरिए अपने गुर्गों से जुड़ते थे

बता हे पुलिस अब तक दो आरोपीयो को पकड़ चुकी है एक जो अतीक अहमद का ड्राइवर था वह पुलिस से मुठभेड़ करते समय मारा गया था दुसरा सदाकत खान जो अभी पुलिस की हिरासत में है और बाकी लोगो की तलाश में पुलिस जुटी है                                      

Tags UTTAR PARDESH CRIME MURDER UMESH PAL UP POLICE

संबंधित पोस्ट