Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
शनिवार, 27 जुलाई 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के इंटरव्यू जयपुर का नहीं जयपुर पुलिस कमिश्नर बोले

493 days ago   -    301 views

PFL News -  गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के इंटरव्यू जयपुर का नहीं जयपुर पुलिस कमिश्नर बोले

 गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के इंटरव्यू जयपुर का नहीं जयपुर पुलिस कमिश्नर बोले

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने हाल ही में एक चैनल में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के इंटरव्यू प्रसारित करने पर कहा कि यह इंटरव्यू लॉरेंस विश्नोई के पिछले दिनो राजस्थान में रहने के दौरान नहीं दिए गए है। जयपुर पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई को 15 फरवरी को प्रोडक्शन वारंट पर बटिण्डा जेल से प्राप्त किया था। विश्नोई 1 मार्च तक जयपुर पुलिस की अभिरक्षा में था। जिसे 2 मार्च को केन्द्रीय कारागार जयपुर में दाखिल करवाया गया था। राजस्थान पुलिस की पुलिस पार्टी ने 7 मार्च को केन्द्रीय कारागार जयपुर से लॉरेंस विश्नोई को प्राप्त कर बटिण्डा जेल में जमा कराने के लिए जयपुर से रवाना हुई थी। 8 मार्च को लॉरेंस विश्नोई को बटिण्डा जेल में दाखिल करवाया गया। इस प्रकार लॉरेंस विश्नोई राजस्थान में बीस दिन रहा। जिसमें 15 जवाहर सर्किल थाने में तथा 5 दिन केन्द्रीय कारागार जयपुर में रहा।

14 मार्च को प्रसारित हुआ था इंटरव्यू
पहला इंटरव्यू 14 मार्च 2023 को प्रसारित किया गया। जिसमें लॉरेंस की दाढ़ी मूंछ काफी बड़ी हुई है और सिर पर बाल काफी बड़े हुए दिखाई दे रहे है। राजस्थान में जवाहर सर्किल थाना और केन्द्रीय जेल में रहने के दौरान लॉरेंस विश्नोई के सिर पर छोटे बाल और छोटी दाढ़ी मूंछ थी। इससे यह स्वतः प्रमाणित और स्पष्ट हो रहा है कि लॉरेंस द्वारा न्यूज चैनल को दिया गया यह इंटरव्यू उस अवधि का नहीं है, जब वह जयपुर में था। इसी प्रकार दूसरा इंटरव्यू 17 मार्च 2023 को प्रसारित हुआ है वह भी जयपुर से नहीं दिया गया है।
लॉरेंस विश्नोई को पंजाब से जयपुर लाने और वापस ले जाते समय भारी सुरक्षा बंदोबस्त मौजूद था। परिवहन के समय वीडियो रिकार्डिंग भी की जा रही थी। लॉरेंस विश्नोई के परिवहन के समय भी ये इंटरव्यू दिया जाना संभव नही हैं।

 

Tags lawrence bishnoi news pfl news hindi news rajasthan latest news hindi

संबंधित पोस्ट