Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
शनिवार, 27 जुलाई 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

हरियाणा में हार का सामना किया, भाजपा ने राजस्थान में दिया टिकट, कौन हैं नौक्षम चौधरी ?

265 days ago   -    158 views

PFL News - हरियाणा में हार का सामना किया, भाजपा ने राजस्थान में दिया टिकट, कौन हैं नौक्षम चौधरी ?

Rajasthan Election 2023 News: डीग जिले की कामां विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. वहीं BJP ने यहां से नौक्षम चौधरी को मैदान में उतारा है.

 

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर कामां विधानसभा सीट से नौक्षम चौधरी को मैदान में उतारा है. नौक्षम चौधरी एक पैराशूट प्रत्याशी हैं. वह हरियाणा में नूंह के पैमा खेड़ा गांव की रहने वाली हैं. नौक्षम चौधरी चौधरी डबल MA की हुई है. इसके अलावा इन्होंने लंदन से मास कम्युनिकेशन भी किया है. नौक्षम चौधरी करीब 7 साल पहले बीजेपी से जुड़ गईं. वर्ष 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने नौक्षम चौधरी को टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन पुन्हाना सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास ने जीत दर्ज की और नौक्षम चौधरी तीसरे स्थान पर रही थी. 

 

गौरतलब है की डीग जिले की कामां विधानसभा सीट को मुस्लिम बाहुल्य माना जाता है.  कामां विधानसभा में 2 लाख 54 हजार वोटर हैं. जिसमें से 1 लाख मुस्लिम मतदाता हैं.वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कामां विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जवाहर सिंह बेढ़म को अपना प्रतयषी बनाया था और कांग्रेस ने जाहिदा खान को टिकट देकर मैदान में उतारा था वर्ष 2018 के चुनाव में जाहिदा खान ने लगभग 40 हजार से अधिक वोट से जवाहर सिंह बेढ़म को हराया था. 


  
BJP ने नौक्षम चौधरी को बनाया प्रत्याशी
जवाहर सिंह बेढ़म को इस बार भारतीय जनता पार्टी ने डीग जिले की नगर विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी बनाया है. और कामां विधानसभा सीट पर हरियाणा के नूंह मेवात क्षेत्र की रहने वाली नौक्षम चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. 

 

यह भी पढ़े :-

सांपों के जहर और रेव पार्टी की वजह से बुरे फंसे एल्विस यादव, पुलिस ने 5 अपराधीयो को पकड़ा एल्विस यादव फरार

 

चुनाव रविंद्र सिंह भाटी के समर्थको ने दी भाजपा को खुली चेतावनी, शिव विधानसभा से बीजेपी की हार निश्चित

 

Tags नौक्षम चौधरी rajasthan election rajasthan vidhansabha

संबंधित पोस्ट