Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

BREAKING NEWS- जयपुर में सांसद हनुमान बेनीवाल के घर लाखों की चोरी

706 days ago   -    1658 views


PFL NEWS CRIME DESK- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से सांसद हनुमान बेनीवाल के आवास पर चोरो ने धावा बोल दिया.उनके जयपुर आवास पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कुछ बेशकीमती वस्तुएं और गहने और नगदी सहित कई दस्तावेज चोरी कर लिए,जिसको लेकर FIR भी दर्ज करवाई गई है.प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है और चोर और अपराधी बेखौफ होकर अपराधों को अंजाम दे रहे है.बता दें, इससे पहले हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल के जयपुर स्थित आवास पर भी चोरी की घटना हुई थी.

Tags

संबंधित पोस्ट