Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 16 सितम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

भारत पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर BSF की बड़ी कार्रवाई

628 days ago   -    1724 views


PFL NEWS CRIME DESK- भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बुधवार को BSF ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो किलो हेरोइन पकड़ी है.सीमा पार से ड्रोन के जरिए तस्करी के लिए हेरोइन भेजी गई.खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची है.भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बुधवार को BSF ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो किलो हेरोइन पकड़ी है. बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि पाक बॉर्डर से ड्रोन के जरिए हेरोइन को भारतीय सीमा पर डाला गया था. इस दौरान BSF के DIG पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम एक्शन मोड पर रही. 

Tags

संबंधित पोस्ट