Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
बुधवार, 29 नवम्बर 2023

भारत पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर BSF की बड़ी कार्रवाई

335 days ago   -    672 views


PFL NEWS CRIME DESK- भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बुधवार को BSF ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो किलो हेरोइन पकड़ी है.सीमा पार से ड्रोन के जरिए तस्करी के लिए हेरोइन भेजी गई.खाजूवाला पुलिस मौके पर पहुंची है.भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बुधवार को BSF ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो किलो हेरोइन पकड़ी है. बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि पाक बॉर्डर से ड्रोन के जरिए हेरोइन को भारतीय सीमा पर डाला गया था. इस दौरान BSF के DIG पुष्पेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम एक्शन मोड पर रही. 

Tags

संबंधित पोस्ट