Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
शनिवार, 02 नवम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

राजस्थान की लोक देवी जीणमाता का लक्खी मेला शुरू:चांदी के वर्क की पोशाक और मुंबई के सिंदूर से शृंगार​​​​​, शराब-पशु बलि पर रोक

590 days ago   -    275 views

PFL News - राजस्थान की लोक देवी जीणमाता का लक्खी मेला शुरू:चांदी के वर्क की पोशाक और मुंबई के सिंदूर से शृंगार​​​​​, शराब-पशु बलि पर रोक

राजस्थान की लोक देवी जीणमाता का लक्खी मेला शुरू:चांदी के वर्क की पोशाक और मुंबई के सिंदूर से शृंगार​​​​​, शराब-पशु बलि पर रोक

दूध से किया मां का अभिषेक
सीकर जिले में जीण माता के लक्खी मेले में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी। सुबह से भक्तों की लंबी लाइन मंदिर के बाहर लग गई थी। घट स्थापना के साथ सुबह 5: 30 बजे मां का दूध से अभिषेक किया गया। सात रंग की 20 पोशाक भी मां को धारण कराई गई। मां के लिए चांदी की पोशाक भक्तों ने तैयार किए थे। इसे बनाने में करीब 2 महीने का समय लगा था। मां के शृंगार के लिए कोलकाता और दिल्ली से फूलों को मंगवाया गया है। हर दिन ताजा फूल मंदिर में पहुंचाए जाएंगे।

कारीगरों ने मंदिर को लाल रंग में सजायापरिसर में ट्रस्ट की ओर से मंदिर में 40 अतिरिक्त पंखे, 6 एसी लगाए गए हैं। पूरे मंदिर में रेड कारपेट बिछाया गया है। मंदिर को सजाने के लिए सोनीपत के कारीगरों को बुलाया गया है। उन्होंने पूरे मंदिर को लाल रंग से सजाया है।

Tags jeenmata lokdevi pflnews

संबंधित पोस्ट