Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

क्या महिलाएं भी बनती है नागा साधु ?

667 days ago   -    967 views

PFL News - क्या महिलाएं भी बनती है नागा साधु ?

PFL NEWS RELIGION DESK - आमतौर पर नागा साधुओ की दुनिया रहस्मयी ही होती है कई लोगो को लगता है की पुरुष नागा साधु की तरह रहते है जबकि ऐसा नही है महिला नागा साधु भी होती है और वह कम ही दिखाई देती है हिंदू धर्म में नागा साधु वाली बिरादरी को अघोरी के नाम से भी जाना जाता है 

- महिला नागा साधु होती कोन है ?

हिंदू धर्म में पुरुष की भांती ही महिला नागा साधु होती है और इसके लिए उन्हे कठिन तपस्या करनी पड़ती है कई परिक्षाओ का सामना करना पड़ता है यह परिक्षा कई साल तक चलती है वह वे सख्‍त ब्रह्मचर्य नियमों का पालन करती हैं फिर जिंदा रहते हुए ही अपना  पिंडदान करती है साथ ही अपना सिर भी मुंडवाती हैं इसके बाद पवित्र नदी में स्नान करती हैं इन सभी बाधाओं को पार करके उन्‍हें महिला नागा साधु का दर्जा मिलता है

- महिला नागा साधु कि वेशभूषा कैसी होती है ?

Female Naga Sadhu | महिला नागा साधुओं से जुड़ी बातें | Kaun Hein Mahila  Naga Sadhu | interesting facts about female naga sadhu | HerZindagi

 

आमतौर पर पुरुष नागा साधु नग्न ही दिखाई देते है पर महिलाएं निर्वस्त्र नहीं होती है पर वह गेरुए रगं का बिना सिला हुआ वस्त्र पहनती है गेरुए रगं का एक कपड़ा होता है जिससे वह शरीर के कुछ हिस्सो को ढ़क लेती है और कुछ हिस्सो पर भस्म लगाती है साथ ही माथे पर तिलक लगाती है हिंदू धर्म में महिला नागा साधु को बहुत सम्मान दिया जाता है माता कहकर इन्हे सम्बोधित किया जाता है

- महिला नागा साधु दर्शन कब देती है ?

पुरुष ही नहीं महिला नागा साधुओं की दुनिया भी है काफी रहस्यमयी, खुद करती हैं  अपना पिंडदान - not-only-men-but-women-also-become-naga-sadhus - Nari Punjab  Kesari

महिला नागा साधु बहुत कम ही नज़र आती है यह घने जंगलों, पहाड़ों, गुफाओं में अपना जीवन बिताती है और अपना ध्यान भगवान की भक्ति में लगाती है वह दुनिया के सामने कम ही नजर आती है महिला नागा साधु केवल कुंभ या महाकुंभ में ही लोगो के सामने आती है और अचानक से गायब हो जाती है

 

 

 

Tags NAGA SADHU

संबंधित पोस्ट