Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

जोशीमठ की दरारो के बीच चारधाम यात्रा शुरू

647 days ago   -    354 views

PFL News - जोशीमठ की दरारो के बीच चारधाम यात्रा शुरू

PFL NEWS RELIGION DESK - हर साल की तरह इस बार भी 22 अप्रैल से चारधाम की यात्रा शुरु कि जा रही है पर चारधाम यात्रा के रुट के बीच में जोशीमठ आता है जहां कुछ समय पहले पुरे जोशीमठ मे दरारे आ गई थी जिससे कई परेशानीयो का सामना यहां के लोगो को करना पड़ा दरारो के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे बन गए है और कई गड्ढे दस फीट गहरे भी है जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के पास 26 फरवरी को अचानक पानी बहने लगा जांच करने पर पता लगा खेती की पाइपलाइन फटने के कारण ऐसा हुआ है पर पानी बहने के कारण काफी हद तक नुकसान हुआ है जिससे भारी वाहनो के आने जाने पर रोक लगा दी है

सुत्रो के अनुसार जोशीमठ में चारधाम यात्रा के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया की यहां बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन का भी कैंप बनाया जाएगा जिससे कोई भी परेशानी होगी तो टीम राहत के लिए पहुंच जाएगी   

 

Tags JOSHIMATH CHAR DHAM YATRA

संबंधित पोस्ट