Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

जयपुर के मंदिरों में शुरु होगी फागोत्सव की धूम

672 days ago   -    413 views

PFL News - जयपुर के मंदिरों में शुरु होगी फागोत्सव की धूम

PFL NEWS RELIGION DESK- फाल्गुन का महीना शुरू होते है जयपुर के सभी मंदिरों फागोत्सव की धूम शुरू हो जाएगी.मंदिरों में फाग भजनों के साथ ठाकुरजी के साथ पुष्प व गुलाल से होली खेली जाएगी.इसी कड़ी में जयपुर वासियों के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में 15 फरवरी से परंपरागत फागोत्सव मनाया जाएगा. 20 दिवसीय फागोत्सव में प्रदेशभर के 250 से अधिक कलाकार चंग-ढप की थाप पर होली पदों और फाग भजनों पर नृत्य कर गोविंद को रिझाएंगे.ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी की ओर से महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में गोविंददेवजी मंदिर में 26 फरवरी तक मनाए जाने वाले फागोत्सव में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

Rajasthan Breaking News: होली के रंग में डूबी मरुधरा, गोविंद देवजी मंदिर  में फागोत्सव और होलीत्सव की धूम

मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि 15 से 26 फरवरी तक दोपहर 12.30 से 12.45 बजे तक रचना झांकी के दर्शन होंगे। इस दौरान ख्यातिनाम कलाकार गोविंद के दरबार में अपनी कला की प्रस्तुति देंगे.27 फरवरी से 2 मार्च तक होलिकोत्सव मनाया जाएगा.इसमें दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.इसमें कलाकार नृत्य गायन के साथ ठाकुर जी के समक्ष प्रस्तुति देंगे। इस दौरान रचना झांकी के दर्शन दोपहर 3 से 4.30 बजे तक खुलेंगे.3 व 4 मार्च को ठाकुरजी के समक्ष पुष्प फागोत्सव मनाया जाएगा.इसमें भजन गायक बाल व्यास श्रीकांत शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे.पांच मार्च को कोलकाता के माली राम शास्त्री होली पदों का गायन करेंगे.6 मार्च को ठाकुरजी के समक्ष गुलाल होली खेली जाएगी.भक्त ठाकुरजी को गुलाल अर्पित कर आपस में गुलाल से होली खेलेंगे.

Tags RELIGION GOVIND DEVJI JAIPUR NEWS FAGOTSAV TRENDING NEWS

संबंधित पोस्ट