Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 13 जनवरी 2025
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

श्री राधा मोहन मंदिर का मनाया गया 25 वां पाटोत्सव

709 days ago   -    375 views

PFL News - श्री राधा मोहन मंदिर का मनाया गया 25 वां पाटोत्सव

PFL NEWS RELIGION DESK- राजधानी जयपुर के दुर्गापुरा स्थित श्री राधा मोहन जी मंदिर का 25 वां पाटोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया महंत जगदीश दिवाकर महाराज के सानिध्य में भगवान का गुनगुने जल से विशेष औषधियों से भगवान का पंचामृत अभिषेक किया गया.नवीन पोशाक धारण कराकर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई.इस मौके पर भजन गायक सीताराम एंड पार्टी महिला मंडलों के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन हुआ.जिसमें भक्तों ने बधाई गान के उत्सव में खिलौने कपड़े सूखे मेवे एवं फलों की उछाल का आयोजन किया गया.पूरे मंदिर परिसर को बांदरवाल से सजाया गया.इस मौके पर त्रिवेणी धाम के रामरिछ पाल दास जी महाराज, काले हनुमान मंदिर के मनोहर दास महाराज मुहाना, सांगानेर के कमलेश जी महाराज, ऊंची पेडी हाथोज धाम के महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य जी महाराज और संत महंतों के सानिध्य में महाआरती का आयोजन हुआ.ठाकुर जी को लड्डू का भोग लगाकर भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की.

Tags राधा-मोहन मंदिर पाटोत्सव धार्मिक TOP NEWS RELIGIOUS NEWS

संबंधित पोस्ट