Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
बुधवार, 29 नवम्बर 2023

अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 4 % की बढ़ोतरी

287 days ago   -    201 views

PFL News - अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 4 % की बढ़ोतरी

PFL NEWS BUSINESS DESK - अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के द्वारा दिसंबर 2022 में खत्म तीसरी तिमाही के परिणामो का घोषणा आज की गई अडाणी कंपनी को 820 करोड़ रुपए का मुनाफा इस तिमाही को हुआ जबकी पिछले साल 12 करोड़ रुपय का नुकसान कंपनी को हुआ था इसके साथ 460 करोड़ का मुनाफा कंपनी को सितंबर 2022 की पिछली तिमाही में हुआ था अब कंपनी की आय 42% बढ़कर 26,612 करोड़ रुपए हो गई है दुसरी और कंपनी का कुल खर्च 26,171 करोड़ रुपए हो गया है जो एक साल पहले 19,047.7 करोड़ रुपय था

अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 4% की तेजी देखी जा रही है वही दुसरी और अडाणी ग्रुप की 10 में 6 कंपनियों के शेयर अभी भी 5%  नीचे ही है इन कंपनियों में ग्रीन एनर्जी, पावर, टोटल गैस, ट्रांसमिशन विल्मर और NDTV शामिल है  

Tags ADANI GROUP SHARES INCREES

संबंधित पोस्ट