Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
शनिवार, 27 जुलाई 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

नहीं थम रही अडानी ग्रुप की मुश्किले

535 days ago   -    290 views

PFL News - नहीं थम रही अडानी ग्रुप की मुश्किले

PFL NEWS BUSINESS DESK - अभी कुछ दिनों से अडानी ग्रुप काफी चर्चा का विषय बन चुका है अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग के द्वारा धोखाधड़ी के संगीन आरोप लगाए गए थे जिसके बाद उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है शेयरो में काफी गिरावट आ गई है साथ इससे जुड़े कई विवाद सामने आ रहे है

 उन्होंने कितना कर्ज बैंको से ले रखा है ये भी बैंक सामने ला रहे है  इन सब के बीच प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने खुलासा किया है की उनसे अडानी ने कितना कर्ज ले रखा है

एक्सिस बैंक :

जानकारी के मुताबिक एक्सिस बैंक ने बताया की अडानी ग्रुप को दिया गया कर्ज उसके कुल कर्ज का 0.94 फीसदी है बैंक ने कहा की वह कर्ज बैंक के ऋण मूल्यांकन ढांचे के अनुसार नकदी चुकाने की क्षमता के आधार पर देते है इस आधार पर अडानी ग्रुप को दिए गए कर्ज के साथ सही है बैंक का कहना है की 31 दिसंबर 2022 तक बैंक के शुद्ध अग्रिमो के मुकाबले निवेश 0.07 % है और उनके पास 31 दिसंबर 2022 तक 1.53% के स्टैंडर्ड एसेट कवरेज के साथ एक बहीखाता है

Tags ADANI GROUP HIDANBARG SHARE MARKET AXIS BANK

संबंधित पोस्ट