Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

मुकेश अंबानी ने रखा चॉकलेट बिजनेस में कदम

706 days ago   -    391 views

PFL News - मुकेश अंबानी ने रखा चॉकलेट बिजनेस में कदम

PFL NEWS BUSINESS DESK- देश के उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने चॉकलेट बिजनेस में कदम रखा है.बता दे की लोटस चॉकलेट कंपनी की 51 फीसदी हिस्सेदारी के मुकेश अंबानी मालिक बन गए है. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की सहायक कंपनी ने इसकी जानकारी दी है.

मुकेश अंबानी ने चॉकलेट कारोबार में रखा कदम, खरीदी ये कंपनी

रिलांयस रिटेल की इस सब्सिडरी ने लोटस चॉकलेट कंपनी के वर्तमान प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के प्रकाश पी पाई, अनंत पी पाई और अन्य सदस्य से 74 करोड़ रुपये में यह कंपनी खरीदी है. अपने फाइलिंग में रिलायंस रिटेल ने कहा कि आरसीपीएल लोटस के 65,48,935 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगा.रिलायंस ने यह कंपनी 113 रुपये प्रति शेयर पर हिस्सेदारी खरीदी है.

Lotus Chocolate hits upper circuit as Reliance Retail eyes major stake
लोटस के सार्वजनिक शेयरधारकों के लिए कंपनी ने 26 प्रतिशत की खुली पेशकश की भी घोषणा की है.फाइलिंग में कहा गया है, "आरसीपीएल लोटस के 33,38,673 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करने के लिए लोटस के सार्वजनिक शेयरधारकों के लिए एक सार्वजनिक घोषणा करेगा, जो लोटस की इक्विटी शेयर पूंजी का 26 फीसदी होगा." फाइलिंग में कहा गया है कि यह डील लोटस कंपनी के विकास और विस्तार में बड़ी भूमिका निभाएगी.साथ ही कोको, चॉकलेट डेरिवेटिव और अन्य उत्पादों को बनाने में भी मदद होगी.

Tags LOTUS CHOCOLATE RELIANCE INDUSTRIES MUKESH AMBANI BUSINESS

संबंधित पोस्ट