Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 07 अक्टूबर 2024
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

हिंडनबर्ग के बाद अब RBI से लगा गौतम अडानी को बड़ा झटका

612 days ago   -    292 views

PFL News - हिंडनबर्ग के बाद अब RBI से लगा गौतम अडानी को बड़ा झटका

PFL NEWS BUSINESS DESK- हिडनबर्ग की मात्र एक रिपोर्ट में अडानी समूह को जोरदार झटका दिया है संसद से लेकर सड़क तक इस बात पर हंगामा मचा हुआ है.उसके बाद फिर से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जिसमें कि आरबीआई RBI के द्वारा बैंकों से अडानी समूह को दिए गए कर्ज की रिपोर्ट मांगी गई है. रायटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह लिखा है कि आरबीआई ने निर्देश जारी करते हुए सभी बैंकों से अडानी ग्रुप दिए गए लोन और कर्ज की समस्त जानकारी देने को कहा है.एक सूत्र के मुताबिक अडानी के ऊपर बैंकों का 80,000 करोड रुपए कर्ज है जोकि अडानी ग्रुप के तकरीबन 38% कर्ज का हिस्सा है.इसके अलावा रायटर्स लिखता है कि अडानी ग्रुप के ऊपर आए उतार के कारण दुनिया की कई रेटिंग एजेंसियों ने भी बैंकों से अडानी ग्रुप के एक्सपोजर मांगे हैं एवं बैंकों के रिकॉर्ड में अडानी ग्रुप के कर्ज को चुकाने का क्या रिकॉर्ड है? इसकी भी जानकारी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों के द्वारा मांगी गई है.

Tags BUSINESS NEWS GAUTAM ADANI हिंडनबर्ग की रिपोर्ट RBI BREAKING NEWS

संबंधित पोस्ट