Tweets from PFL News
क्योंकि सच को जरूरत थी
सोमवार, 13 जनवरी 2025
ब्रेंकिग
न्यूज 

कोस्टगार्ड का पेपर हल करने के लेते थे 15 लाख:कंप्यूटर लैब को किराए पर लिया, ऐप से करते हैक; गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार-रविंद्र भाटी को धमकी देने वालों का हो एनकाउंटर:मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष बोले- गोगामेडी को खो चुके; जेड श्रेणी की मिले सुरक्षा

अडानी ग्रुप के शेयर फिर से लगे बढ़ने

705 days ago   -    387 views

PFL News - अडानी ग्रुप के शेयर फिर से लगे बढ़ने

PFL NEWS BUSINESS DESK - पिछले कुछ समय से अडानी ग्रुप हिंडनबर्ग के लगाये गये आरोपो में फंसा दिखाई दे रहा है जिसके कारण उनके शेयर काफी गिर चुके है पर अभी उनकी यह परेशानिया कम होती दिख रही है बिती रात अडानी ग्रुप के शेयर में बढ़ोतरी देखी गई अडानी की सभी कंपनियो के शेयर में 15 प्रतिशत की यह तेजी देखी गई अडानी कारोबार में शुरुआत से ही अडानी ग्रुप की आठ कंपनियों को शेयर हरे निशान के साथ काम कर रहे थे जो अच्छा संकेत है जबकी दो कंपनियो में नुकसान हो रहा था

अडानी के इन कंपनियो में हुई बढ़ोतरी  :

BSE पर अड़नी एंटरप्राइजेज का शेयर में 15 प्रतिशत की तेजी हुई और अपर सर्किट 1,808.25 रुपये पर पहुंच गया साथ ही मार्केट कैप  2.06 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशन इकनॉमिक जोन 8.96 प्रतिशत की बढ़त के साथ 595 रुपये पर पहुंच गया अडानी ट्रांसमिशन 5 प्रतिशत की बढ़ गया और 1,324.45 रुपये पर पहुंच गया
दुसरी और अडानी ग्रीन एनर्जी 2.10 प्रतिशत के लाभ के साथ 906.15 रुपये पर था अडानी टोटल गैस के शेयर 5 प्रतिशत  से गिर कर 1,467.50 रुपये पर आ गया अडानी पावर 4.99 प्रतिशत के नुकसान के साथ 173.35 रुपये पर था पर इसके बाद थोड़े बहोत सुधार इसमे देखे गए करीब डेढ़ बजे ACC और अंबुजा सीमेंट दोनों के शेयर में बढ़ोतरी देखी गई

Tags GOUTAM ADANI ADANI GROUP SHARES INCRESS

संबंधित पोस्ट